यशस्वी या ऋषभ, टीम इंडिया के अगले कप्तान पर भिड़ गया है मैनेजमेंट!
रोहित शर्मा का करियर जल्दी ही खत्म होने वाला है. टीम मैनेजमेंट ने अभी से अगले कप्तान की खोज शुरू कर दी है. हालांकि, ये खोज इतनी आसान नहीं होगी. चीफ़ सेलेक्टर और हेड कोच ही इस पर एकमत नहीं हो पाए हैं.

मुंबई में BCCI की रिव्यू मीटिंग हो चुकी है. इस मीटिंग में तमाम मुद्दों के साथ, भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के अगले कप्तान पर भी चर्चा हुई. इस चर्च में रोहित ने स्पष्ट कर दिया कि वह अपना रिप्लेसमेंट आने तक कप्तान बने रहना चाहते हैं. और अब दैनिक जागरण का दावा है कि टीम मैनेजमेंट ने रोहित का रिप्लेसमेंट चुन लिया है. हालांकि, इस रिप्लेसमेंट पर अभी मैनेजमेंट एकमत नहीं है. हेड कोच गौतम गंभीर और अजित आगरकर इस मामले पर आमने-सामने हैं.
संडे, 12 जनवरी को अख़बार ने दावा किया था कि रोहित ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने उत्तराधिकारी को पूरा सपोर्ट देंगे. लेकिन जब तक टेस्ट और वनडे का अगला कप्तान नहीं चुन लिया जाता, वह कप्तान बने रहेंगे. अब सोमवार, 13 जनवरी को इसी अख़बार ने दावा किया है कि जसप्रीत बुमराह रोहित की जगह ले सकते हैं. इस बात पर चर्चा चल रही है. लेकिन उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए टीम को एक मजबूत वाइस-कैप्टन भी चाहिए.
यह भी पढ़ें: 664 का ऐवरेज़, रिकॉर्डतोड़ बैटिंग... अब पूरी होगी करुण नायर की इच्छा?
सेलेक्टर्स चाहते हैं कि ऋषभ पंत टीम के अगले कप्तान बनें. लेकिन गंभीर का वोट यशस्वी जायसवाल के खाते में जा रहा है. दिल्ली की कप्तानी करने वाले पंत ने जून 2022 में साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ T20I सीरीज़ में भारत की कप्तानी की थी. जबकि बीती जुलाई से सूर्यकुमार यादव T20Is में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन बाक़ी दो फ़ॉर्मेट्स की टीम में अभी सूर्या की जगह पक्की नहीं है.
ऐसे में दावा है कि बुमराह बचे हुए दोनों फ़ॉर्मेट्स में भारत की कप्तानी संभाल सकते हैं. लेकिन उनके रेस्ट लेने की दशा में टीम का कप्तान कौन होगा? इस सवाल को देखते हुए टीम को एक मजबूत वाइस-कैप्टन की जरूरत है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे. और चोट के चलते वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लीग मैचेज़ में नहीं खेल पाएंगे. ऐसी दशा में उनकी जगह टीम को दूसरे कप्तान की जरूरत होगी. गंभीर चाहते हैं कि वो कप्तान यशस्वी जायसवाल हों. जबकि आगरकर का वोट ऋषभ पंत की ओर है.
वीडियो: रोहित-गंभीर के राज में न्यूज़ीलैंड ने ऐसे तोड़ी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी स्ट्रीक!

.webp?width=60)

