IPL 2026 में RCB और RR बेंगलुरु-जयपुर में नहीं खेल सकेंगे घरेलू मैच?
Rajasthan Royals और Royal Challengers Bengaluru को BCCI ने डेडलाइन दे दिया है. IPL 2026 को लेकर दोनों ही टीमों को 27 जनवरी तक होम वेन्यू बताने का निर्देश दिया गया है.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को BCCI ने डेडलाइन दे दिया है. IPL 2026 में अपने घरेलू मैच के वेन्यू निर्धारित करने को लेकर BCCI ने दोनों ही फ्रेंचाइजियों को ये डेडलाइन दिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही टीमों को इसके लिए 27 जनवरी तक वेन्यू फाइनल करने का निर्देश दिया गया है.
RCB अपने घरेलू मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही कराना चाहती है. लेकिन, कर्नाटक राज्य सरकार की ओर से लगाई गईं कुछ शर्तें इसमें बाधा बन रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, RCB से न सिर्फ स्टेडियम से जुड़े इंतज़ामों की, बल्कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर की सड़क की भी ज़िम्मेदारी लेने और साथ ही कुछ और नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. इसमें डीजे के इस्तेमाल पर पाबंदियां और आस-पास के इलाके में फायर ब्रिगेड यूनिट स्थापित करने के प्रावधान शामिल हैं.
कर्नाटक सरकार की सख्ती से परेशान RCBफ्रेंचाइजी के करीबी सूत्रों का कहना है कि RCB का मानना है कि राज्य सरकार नागरिक और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को फ्रेंचाइजी पर डाल रही है, जिसे वे अनुचित और अपनी जिम्मेदारी के दायरे से बाहर मानते हैं. अब उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी IPL गवर्निंग काउंसिल को अपनी अंतिम स्थिति बताने से पहले राज्य सरकार और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के साथ बातचीत करेगी.
इससे पहले, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को कर्नाटक सरकार से IPL और इंटरनेशनल मैच होस्ट करने की मंज़ूरी मिल गई थी. KSCA ने बताया कि इस स्टेडियम में क्रिकेट फिर से शुरू करने की इजाज़त तभी दी गई जब सरकार की ओर से तय की गई शर्तों और नियमों का पालन किया गया था. क्रिकेटिंग बॉडी ने यह भी कहा कि उसने एक्सपर्ट रिव्यू कमेटी को एक डिटेल्ड रोडमैप जमा किया है. वो सुरक्षा, सिक्योरिटी और भीड़ मैनेजमेंट के लिए बड़े कदम उठाएगी.
ये भी पढ़ें : ईशान किशन ही नंबर-3 पर खेलेंगे... कप्तान सूर्या ने अब बताया वो इस बात पर क्यों अड़े हैं
जून में हुई भगदड़ के बाद से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक भी मैच नहीं हुआ है. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी. RCB के पहले IPL खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिए आयोजित सम्मान समारोह के दौरान लगभग 50 अन्य लोग घायल भी हो गए थे.
RCA चुनाव का मुद्दा भी गर्मइस बीच, राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में IPL मैच होस्ट करने को लेकर अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में चुनाव न होने का पुराना मुद्दा एक बार फिर सामने आया है. इससे फ्रेंचाइजी की सवाई मानसिंह स्टेडियम को होम वेन्यू के तौर पर इस्तेमाल करने की क्षमता पर असर पड़ रहा है. प्रशासनिक अड़चन कई सालों से है. अब इसका नतीजा यह हो सकता है कि जयपुर से IPL मैच छिन जाएं.
वीडियो: बेंगलुरु भगदड़ की रिपोर्ट में RCB जिम्मेदार, विराट के नाम की चर्चा क्यों?

.webp?width=60)

