The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BCB request to shift matches outside india rejected scotland to replace bangladesh

ICC ने बांग्लादेश को फंसा दिया, भारत आने से मना किया तो वर्ल्डकप से छुट्टी, दूसरी टीम का नाम भी तय

ICC ने BCB के रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया है. साथ ही ये निर्दश भी दिया कि अगर अब भारत जाने से मना किया, तो T20 वर्ल्ड कप से ही छुट्टी हो जाएगी.

Advertisement
ICC, BCB, Bangladesh T20 World Cup Controversy
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को T20 वर्ल्ड कप को लेकर ICC ने दिया सख्त निर्देश. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
21 जनवरी 2026 (Published: 06:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर कराने की बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की रिक्वेस्ट को ICC ने खारिज कर दिया है. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड वोटिंग में यह प्रस्ताव 14-2 से हार गया. मीटिंग के बाद, ICC ने BCB को ये चेतावनी भी दी कि अगर बोर्ड अब भारत जाने से मना करता है, तो वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह किसी और टीम को ले लिया जाएगा.

वोटिंग के बाद, ICC ने BCB से बांग्लादेश सरकार को नतीजे के बारे में औपचारिक रूप से बताने के लिए कहा. ग्लोबल बॉडी ने यह भी साफ कर दिया कि अगर बांग्लादेश अब भी भारत जाने के‍ लिए तैयार नहीं होता है, तो उसे टूर्नामेंट से हटा दिया जाएगा. उसकी जगह ग्रुप में स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा. BCB को अपना आखिरी फैसला बताने के लिए एक और दिन दिया गया है.

बांग्लादेश ने क्या किया था रिक्वेस्ट?

T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी को शुरू होगा. शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को अपने तीन ग्रुप स्टेज मैच कोलकाता में और एक मुंबई में खेलना है. हालांकि, BCB ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए टीम को भारत भेजने से मना कर दिया है. उन्होंने ICC से वेन्यू बदलने या ग्रुप में फेरबदल करने पर ज़ोर दिया था, ताकि बांग्लादेश के सभी मैच श्रीलंका में हो सकें.

अभी, बांग्लादेश ग्रुप सी में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल के साथ है. पिछले सप्ताह ढाका में ICC अधिकारियों के साथ बैठक में BCB ने ग्रुप बदलने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने अपील की थी कि वे आयरलैंड की जगह ग्रुप B में चले जाएंगे. ग्रुप B में आयरलैंड के अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और जिम्बाब्वे हैं. इससे, बांग्लादेश लीग स्टेज के लिए पूरी तरह से श्रीलंका में रह पाएगा. हालांकि, ICC ने इस प्रस्ताव को मानने में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

ये भी पढ़ें : भारत से वनडे तो जीत गए, लेकिन T20 में मिचेल, कॉन्वे और चैपमैन इन खतरों से कैसे निपटेंगे?

अगर बांग्लादेश पीछे हटता है, तो ग्रुप C में स्कॉटलैंड उसकी जगह ले सकता है. स्कॉटलैंड 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था. यूरोपियन क्वालीफायर में वह नीदरलैंड्स, इटली और जर्सी से पीछे रह गया था, लेकिन अब उसे देर से एंट्री मिलने की संभावना है.

कहां से शुरू हुआ पूरा विवाद?

BCB का यह गतिरोध कई हफ्तों से चल रहा है. ICC और BCB के बीच कई मीटिंग्स के बावजूद अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. ICC ने ज़ोर दिया है कि मैच तय शेड्यूल के हिसाब से ही होने चाहिए. वहीं, BCB अपने भारत न जाने के फैसले पर अड़ा हुआ है. टूर्नामेंट शुरू होने में अब तीन हफ़्ते भी नहीं है. ऐसे में 21 जनवरी को आखिरी फैसले के लिए डेडलाइन तय की गई थी.

इस विवाद की शुरुआत, बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर करने के बाद हुई. BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्तफिजुर को अपनी टीम से हटाने के लिए कहा था. इस कदम के बाद बांग्लादेश सरकार ने औपचारिक रूप से कहा कि राष्ट्रीय टीम भारत में अपने वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलेगी. डेडलाइन नज़दीक आने के साथ ही, अब ज़िम्मेदारी BCB पर है. अगर बांग्लादेश पीछे नहीं हटता है, तो ICC अपना फैसला लागू करेगा और टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड को उसकी जगह लाएगा.

वीडियो: तमीम इकबाल पर क्यों भड़के बीसीबी अधिकारी?

Advertisement

Advertisement

()