भारत-न्यूजीलैंड मैच में बांग्लादेशी अंपायर, फिर सुरक्षा का सवाल क्यों उठा रहा BCB?
बांग्लादेशी अंपायर Sharfuddoula Saikat का भारत–न्यूज़ीलैंड वनडे मैच में अंपायरिंग करना चर्चा का विषय बन गया है. इसी के साथ सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे BCB की भी पोल खुल गई.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एक तरफ भारत में असुरक्षा की दलील दे रहा है. इसके लिए, दो बार ICC को खत लिख चुका है. लेकिन, दूसरी तरफ बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दोला सैकत भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में अंपायरिंग कर रहे थे. वडोदरा में हुए पहले ODI में सैकत ने थर्ड अंपायर की भूमिका निभाई. इसके साथ ही उनकी मौजूदगी ने BCB के रुख पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
BCB ने 7 फरवरी से भारत में शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप के अपने मुकाबले बाहर ट्रांसफर करने की मांग करते हुए ICC को दो खत लिखे थे. BCB ने इसके लिए सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है. हालांकि, असलियत में इसके पीछे मुस्ताफिुर रहमान के IPL 2026 से बाहर होना है. BCCI के निर्देश पर KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया है. हालांकि, पूरे घटनाक्रम के बाद सवाल ये उठता है कि अगर बीसीबी भारत को असुरक्षित मान रहा है, तो फिर सैकत भारत में चल रही इस वनडे सीरीज़ में अंपायरिंग क्यों कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 650 छक्के, आसपास गेल और अफरीदी भी नहीं!
BCB ने क्या बताया?इस पर BCB की अंपायर समिति के चेयरमैन इफ्तेखार रहमान ने साफ किया कि सैकत सीधे तौर पर ICC के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. Cricbuzz से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी सैकत को ICC से कोई असाइनमेंट मिलता है, तो BCB उन्हें रिलीज़ करने के लिए बाध्य होता है. उन्होंने कहा,
हमारे कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि जब भी उन्हें ICC का कोई असाइनमेंट मिलता है. वह अपने आप हमारे यहां से छुट्टी पर माने जाएंगे. उन्हें NOC देने की ज़रूरत नहीं है. हमारे साथ उनके जॉब कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि अगर उन्हें ICC की कोई जिम्मेदारी मिलती है, तो उन्हें स्वतः रिलीज़ किया जाएगा. इसमें हमें अनुमति देने या न देने का कोई अधिकार नहीं है.
इससे पहले, बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा था कि नेशनल टीम T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए देश की गरिमा से समझौता नहीं करेगी. उन्होंने पुष्टि की कि BCB को ICC से एक पत्र मिला है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि ICC सुरक्षा चिंताओं की गंभीरता को पूरी तरह नहीं समझ पाई है. वर्ल्ड कप की बात करें तो, बांग्लादेश ग्रुप C में है. उसे अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ करना है. ग्रुप में इंग्लैंड, इटली और नेपाल भी शामिल हैं. शेड्यूल के अनुसार, उन्हें अपने 3 मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है.
वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?

.webp?width=60)

