The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BCB announced team for T20 world cup Mustafizur Rahman included in squad

तनाव के बीच बांग्लादेश की T20 वर्ल्ड कप टीम का एलान, KKR से बाहर किए गए मुस्तफिजुर भी शामिल

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए BCB ने टीम का एलान कर दिया है. Litton Das की अगुवाई वाली इस टीम में KKR से बाहर किए गए Mustafizur Rahman भी शामिल हैं.

Advertisement
Mustafizur Rahman, Litton Das, T20 World Cup
लिटन दास की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम का एलान. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
4 जनवरी 2026 (Updated: 4 जनवरी 2026, 03:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम अनाउंस कर दी है. लिटन दास की अगुवाई वाली इस टीम में पेसर मुस्तफिजुर रहमान भी शामिल हैं, जिन्हें KKR ने BCCI के निर्देश पर रिलीज कर दिया है. इस बार T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका ही कर रहा है. 7 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश को अपने सारे मैच भारत में ही खेलने हैं. लेकिन, मुस्तफिजुर को लेकर हुए विवाद के बाद BCB ने कहा है कि वो ICC को लेटर लिखकर अपने मैच  श्रीलंका श‍िफ्ट करने की अपील करेगा.

टीम में कौन-कौन शामिल? 

वहीं, टीम की बात करें तो, बांग्लादेश की टीम बहुत संतुलित नज़र आ रही है. बॉलिंग की कमान अनुभवी पेसर्स मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद के हाथों में हैं. वहीं, शोरिफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन और तंजीम हसन साकिब भी उनका साथ देते नज़र आएंगे. सबकॉन्टिनेंट में स्पिन की मदद को ध्यान में रखते हुए टीम में महेदी हसन, नसुम अहमद और रिशाद हुसैन जैसे स्पिन बॉलर्स को भी शामिल किया गया है. बैटिंग का दारोमदार काफी हद तक कप्तान लिटन दास पर होगा. हालांकि, टॉप ऑर्डर में तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन जैसे यंग बैटर टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाने का माद्दा रखते हैं.

T20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड: लिटन कुमार दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन और शोरिफुल इस्लाम.

BCB
T20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेशी टीम.

ये भी पढ़ें : 'चरमपंथियों के आगे झुका BCCI... ', मुस्तफिजुर के निकाले जाने से बांग्लादेश सरकार नाराज, दिया बड़ा आदेश

वर्ल्ड कप में टफ ग्रुप में है बांग्लादेश

T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश टफ ग्रुप में है. उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से कड़ी चुनौती मिल सकती है. साथ ही ग्रुप में इसके अलावा नेपाल और इटली की टीमें भी शामिल हैं. हर ग्रुप से सिर्फ दो टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी. यही कारण है कि ग्रुप चरण के हर मुकाबले काफी अहम साबित होंगे. बांग्लादेश को अपने सारे मैच कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं. लेकिन, बांग्लादेशी प्लेयर के देश भर में विरोध को देखते हुए BCB ने चिंता जताई है कि भारत में उनके प्लेयर्स सुरक्ष‍ित महसूस नहीं करेंगे. खबर है कि बोर्ड इसके लिए ICC को पत्र भी लिखेगा.

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत दिसंबर 2025 में हुए मिनी ऑक्शन में हुई.  बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर को KKR ने बिडिंग वॉर में दिल्ली और चेन्नई को पछाड़ते हुए 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा. इस बात ने सियासत में बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तर्क दिया कि बांग्लादेशी क्रिकेटर को IPL में शामिल करना ‘गलत’ है. इसी के दबाव में 3 जनवरी को BCCI ने KKR को उन्हें रिलीज करने का आदेश दे दिया. KKR ने भी बोर्ड के आदेश का पालन करते हुए चंद घंटों में उन्हें रिलीज कर दिया.

इस मामले को बांग्लादेशी सरकार और बोर्ड ने गंभीरता से लिया है. वो अब भारत में अपने मुकाबले नहीं खेलना चाहते हैं. इससे पहले, पाकिस्तान और भारत के बीच दबाव के कारण पाकिस्तान के सारे मैच पहले ही श्रीलंका में होने वाले हैं. अब इस कड़ी में बांग्लादेश भी जुड़ जाएगा. हालांकि, ये देखने लायक होगा कि ICC इस पूरे प्रकरण पर क्या फैसला लेती है. 

वीडियो: शाहरुख खान को बीसीसीआई ने क्या आदेश दिया?

Advertisement

Advertisement

()