बाबर ने बीच मैदान पटकी टोपी, वजह रिज़वान कैसे बने?
रिज़वान की ग़लती से गुस्साए लोग.
पाकिस्तान की मेजबानी में Asia Cup 2023 शुरू हो चुका है. नेपाल के खिलाफ़ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. दोनों ओपनर्स सस्ते में निपटे. जिसके बाद बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने मिलकर एक बेहतरीन साझेदारी की.
ये साझेदारी लंबी होने की ओर बढ़ रही थी, लेकिन तभी रिज़वान से ऐसी ग़लती हुई कि बाबर को बीच मैदान गुस्सा आ गया. इससे पहले फ़ख़र ज़मां और इमाम उल हक़ सस्ते में आउट हो गए. फ़ख़र को करण केसी ने आउट किया. जबकि इमाम सातवें ओवर में रनआउट हुए. जिसके बाद बाबर और रिज़वान ने मिलकर पाकिस्तान को संभाला.
# Rizwan Runoutलेकिन 24वें ओवर में रिज़वान कुछ इस तरह आउट हुए कि बाबर को गुस्सा आ गया. रिज़वान 44 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. और तभी एक सिंगल के लिए भागते वक्त उनका रवैया ऐसा रहा कि लोगों ने सर पीट लिया. दरअसल रिज़वान भागते वक्त पीछे मुड़कर गेंद की ओर देख रहे थे, और तभी दीपेंद्र सिंह ने एक कमाल की डायरेक्ट हिट मारी.
और रिज़वान आउट हो गए. उनके इस तरह आउट होने से नाराज़ बाबर आज़म अपनी टोपी फ़ेंकते देखे गए. जबकि कॉमेंटेटर्स भी रिज़वान की इस रनिंग से खफ़ा थे. बाबर द्वारा टोपी फेंकने की घटना कुछ गेंदों के बाद रीप्ले में दिखी.
हालांकि रिज़वान के आउट होने से पाकिस्तान का फायदा ही हो गया. उनके बाद आए इफ़्तिखार ने ताबड़तोड़ सेंचुरी मार पाकिस्तान को साढ़े तीन सौ के क़रीब पहुंचा दिया. इफ़्तिखार ने सिर्फ़ 71 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली. जबकि कप्तान बाबर ने 131 गेंदों पर 151 रन बनाए.
यह बाबर की 19वीं वनडे सेंचुरी है. इसके साथ ही वह सबसे तेजी से 19 वनडे सेंचुरी मारने वाले बैटर बन गए. बाबर ने 110 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह उनकी 102वीं वनडे पारी थी. सबसे तेजी से 19 वनडे सेंचुरी मारने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हाशिम अमला है.
उन्होंने 104 पारियों में इतने शतक लगाए थे. लिस्ट में तीसरा नाम इंडियन स्टार विराट कोहली का है. विराट को 19 शतक लगाने में 124 पारियां लगी थी. जबकि ऑस्ट्रेलियन लेजेंड डेविड वॉर्नर ने 139 पारियों में 19 वनडे सेंचुरी लगाई थी.
पाकिस्तान ने अपने 50 ओवर्स में छह विकेट खोकर 342 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए बाबर और इफ्त़िखार के अलावा रिज़वान ने 44 रन बनाए. जबकि ज़मां 14 और इमाम, सलमान पांच-पांच रन बनाकर आउट हुए. नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो जबकि करण केसी और संदीप लमिछाने ने एक-एक विकेट लिया.
वीडियो: सूर्यकुमार यादव का Asia Cup 2023 के कोड को क्रैक करने का दावा, Virat Kohli ने क्या टिप्स दिए