The Lallantop
Advertisement

'पर्सनल अटैक नहीं...' बाबर आज़म ने बैटिंग अप्रोच पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया है

बाबर आज़म के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठे थे.

Advertisement
Babar Azam, Pakistan cricket, Aqib javed
बाबर आजम (File)
20 सितंबर 2022 (Updated: 20 सितंबर 2022, 24:10 IST)
Updated: 20 सितंबर 2022 24:10 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बाबर आज़म (Babar Azam). पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान. मौजूदा समय में बाबर दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक माने जाते हैं. चाहे वो क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, बाबर लगातार रन बनाते हैं. हालांकि उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आकिब जावेद ने भी उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए थे. जिसका बाबर आज़म ने जवाब दिया है.

पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ़ मंगलवार, 20 सितंबर से सात मैच की T20 सीरीज़ की शुरुआत की है. जिसके पहले मैच में पाकिस्तान की छह विकेट से हार हुई है. विश्व कप की तैयारियों को लेकर ये सीरीज़ काफी अहम मानी जा रही है. सीरीज़ के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही आकिब जावेद ने बाबर आजम के बैटिंग अप्रोच पर निशाना साधा था.

#Aaqib Javed ने साधा था निशाना

पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के कोच आकिब जावेद के मुताबिक बाबर को सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना खेलने का तरीका बदलना होगा. उन्होंने स्पोर्ट्स पाक TV से बात करते हुए कहा था,

‘जब हम कराची किंग्स के खिलाफ़ खेलते हैं और हमारे पास 180 या अधिक रन तो होते हैं. ऐसे में हम कभी भी बाबर आजम को आउट करने की कोशिश ज्यादा नहीं करते. क्योंकि वह काफी स्लो खेलते हैं जिससे रिक्वायर्ड रेट लगातार बढ़ता रहता है.’

#Babar Azam ने दिया जवाब

पाकिस्तानी कप्तान से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी पर पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा,

‘उनको ऐसा लगता है, तो यह अच्छी बात है. अभी पाकिस्तान टीम की बात करें, तो ज्यादा अच्छा होगा. लोगों की अपनी राय होती है. हम इन पर ध्यान नहीं देते और ना ही बाहर की बात टीम के अंदर लाते हैं. सबका एक नज़रिया होता है. बतौर खिलाड़ी हम सभी इस तरह की चीजों से गुजरे हैं. हमारे ऊपर कितना दबाव होता है. कितनी मुश्किलें होती हैं. कितनी जिम्मेदारियां होती हैं. तो पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए. यह अकेले की नहीं पूरी टीम की बात है. आप नॉर्मल बात करें.’

बाबर आजम ने आगे कहा कि जब जल्दी विकेट गिरते हैं, तो हम पारी को संभालने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा,

‘हमने पावरप्ले का अच्छा यूज़ किया है. डिपेंड करता है कि आप किस तरह से खेले हैं. जब जल्दी विकेट गिरते हैं, तो आप कोशिश करते हैं कि पारी को बिल्ड करें. आप कोशिश करते हैं कि मैच को लंबा लेकर जाएं. हमारी कोशिश भी मॉडर्न क्रिकेट खेलने की होती है.’

बाबर आज़म के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो एशिया कप में उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा था. बाबर किसी भी मैच में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. वहीं उनके साथी मोहम्मद रिजवान के बल्ले से रन तो आए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी खराब रहा था. 

इंग्लैंड के खिलाफ़ मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में बाबर ने फिर धीमी बैटिंग की. उन्होंने 24 गेंदों में 129 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए.  

विनेश फोगाट की ये चिट्ठी पढ़ उनके ही फैन्स का दिल बैठ जाएगा

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement