The Lallantop
Advertisement

अक्षर पटेल ने बताया, मैदान पर गंभीर दिखने वाला ये बैट्समैन बाहर जाते ही ऐसा हो जाता है!

युवा खिलाड़ी मैदान पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं

Advertisement
AXAR PATEL
अक्षर पटेल (PTI)
23 अगस्त 2022 (Updated: 23 अगस्त 2022, 16:54 IST)
Updated: 23 अगस्त 2022 16:54 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubhman Gill) का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है. मैच दर मैच ये युवा खिलाड़ी मैदान पर अपनी छाप छोड़ रहा है. पहले वेस्टइंडीज़ और अब जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज़ में गिल ने जिस अंदाज़ में बैटिंग की है, वो वाकई में काबिले तारीफ है. दोनों सीरीज़ में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ भी चुना गया. ज़िम्बाबवे के खिलाफ़ आखिरी वनडे मैच में गिल ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा. जिसकी बदौलत उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. 

गिल मैदान पर जब भी बैटिंग करते हैं तो वो काफी गंभीर नज़र आते हैं. वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ़ मिली जीत के बाद वो धवन और बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर ड्रेसिंग रूम में गदर काटते हुए नज़र आए. गिल के असली स्वभाव को लेकर भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने खुलासे किए हैं.

#सीरियस नहीं रहते Gill

अक्षर पटेल के मुताबिक ये युवा बल्लेबाज केवल मैच के दौरान ही ज्यादा सीरियस रहते हैं. लेकिन मैदान के बाहर वो ज्यादा गंभीर नहीं हैं. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑलराउंडर अक्षर पटेल से एक रिपोर्टर ने गिल के स्वभाव को लेकर सवाल किया. जिसका जवाब देते हुए गिल ने कहा,

‘वो इतने सीरियस नहीं हैं. वो जब बल्लेबाजी करते हैं तो सीरियस हो जाते हैं. गिल सबके साथ मजाक करते हैं. लेकिन ज्यादातर वह ईशान किशन, आवेश खान और मेरे साथ एन्जॉय करते रहते हैं.’

#Axar ने बताई Gill की खूबी

अक्षर पटेल ने साथ ही शुभमन गिल की बैटिंग को लेकर बात करते हुए कहा कि ज्यादा डॉट बॉल नहीं खेलना उनका पॉज़िटिव प्वॉइंट है. उन्होंने कहा,

‘गिल लगातार सिंगल और डबल लेते रहते हैं और ज्यादा डॉट बॉल नहीं खेलते. मेरे हिसाब से ये उनका सबसे पॉज़िटिव प्वॉइंट है. वो बैटिंग के दौरान स्ट्राइक को काफी अच्छी तरह से रोटेट करते हैं और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाते हैं. वो स्पिनर्स को भी काफी अच्छी तरह से खेलते हैं.’

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 130 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का लगाया. गिल ने शतक लगाते ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. जिम्बाब्वे के खिलाफ़ उनकी सरजमीं पर ये वनडे मैच का किसी भारतीय बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा स्कोर है. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था. जिन्होंने 127 रन की पारी खेली थी. शुभमन गिल तीन मैच की सीरीज में 245 रन के साथ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' बने. इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर भी गिल ने वनडे सीरीज में ये अवॉर्ड हासिल किया था.

कैसे हुई एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत?

thumbnail

Advertisement

Advertisement