आवेश खान ने बिना ग्लव्स के शानदार कैच लपका, फिर संजू सैमसन से मजे ले लिए
दरअसल, 13 अप्रैल को राजस्थान वर्सेज पंजाब मैच में संजू दो बार कैच के चक्कर में अपने ही पेस बॉलर्स से भिड़ गए. पहली बार तो कुलदीप सेन ने कैच पकड़ लिया. लेकिन दूसरी घटना में ना तो आवेश कैच ले पाए और ना ही संजू. मैच के बाद संजू ने कहा था कि ग्लव्स के साथ कैच करना आसान होता है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: पंजाब के खिलाफ टेलेंडर ने क्यों की पारी की शुरुआत? सैमसन ने दिलचस्प जवाब दिया