The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Australia drop Marnus Labuschagne first time in six years for aus vs WI 1st Test

WTC फाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियन में उठापटक, लाबुशेन बाहर, स्मिथ का क्या हुआ?

साल 2022 से मार्नस लाबुशेन का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और अब उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

Advertisement
marnus labuschagne, cricket australia, cricket news
मार्नस लाबुशेन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में नहीं गया. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
20 जून 2025 (Published: 04:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में हार के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) अब कुछ बड़े बदलाव करेगा और ऐसा ही हुआ. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में उन्होंने दो बड़े बदलाव किए. टीम में युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास (Sam Konstas) की वापसी हुई है. वहीं, लंबे अरसे बाद मार्नस लाबुशेन को बेंच पर बिठाया गया है.

लाबुशेन के प्रदर्शन में आई गिरावट

लाबुशेन साल 2019 की एशेज के बाद से लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं. लाबुशेन के नाम टेस्ट में 11 शतक और 4000 से ज्यादा रन हैं. वो पिछली तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे. हालांकि दिसंबर 2022 के बाद से उनके फॉर्म में गिरावट आई है.  टेस्ट में उनका औसत भी 60 से 47 तक पहुंच गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल में वो दोनों पारियां मिलाकर भी केवल 39 रन बना पाए.

सलेक्टर ने बताई ड्रॉप करने की वजह

उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है. ऑस्ट्रेलिया के चीफ सलेक्टर जॉर्ज बैली ने फैसले के बारे में कहा,  

मार्नस अपने बेस्ट फॉर्म में टीम के लिए बहुत अहम होते हैं. वह समझते हैं कि उनका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है, जिसकी हम या वो खुद उम्मीद करते हैं. हम उनके खेल के उन क्षेत्रों पर काम करना जारी रखेंगे, जहां उन्हें सुधार की जरूरत है. हम उनकी प्रतिभा को अहमियत देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह चुनौती का सकारात्मक तरीके से सामना करेंगे.

यह भी पढ़ें - अनाया बांगर फिर से क्रिकेट खेलने को तैयार, ICC-BCCI से जल्दी ही करेंगी बात

सैम कॉनस्टास और जोश इंग्लिस की एंट्री

लाबुशेन की जगह टीम में सैम कोंस्टास को मौका दिया है. कोंस्टास ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था. WTC फाइनल में चोटिल हुए स्टीव स्मिथ भी टीम का हिस्सा नहीं है. उनकी जगह जोश इंग्लिस को शामिल किया गया है. सीरीज का पहला मैच 25 जून से बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा.  दूसरा टेस्ट मैच तीन जुलाई से ग्रेनाडा और आखिरी टेस्ट मैच 12 जुलाई से जमैका के किंग्सटन में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

वीडियो: कहानी 2002 के Leeds टेस्ट की, सचिन-द्रविड़-गांगुली की तिकड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों को खूब परेशान किया था

Advertisement

Advertisement

()