The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • australia beats india in third t20 glenn maxwell hits century

मैक्सवेल के आगे कम पड़ गए टीम इंडिया के 222 रन, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला मैच

ग्लेन मैक्सवेल के शतक के चलते रुतुराज गायकवाड़ का शतक हुआ बेकार, आखिरी ओवर में 19 रन नहीं बचा पाए भारत के गेंदबाज.

Advertisement
australia beats india in third t20 as glenn maxwell hits century
मैक्सवेल ने 48 गेंदों की पारी में 108 रन बनाकर भारत से मैच छीन लिया. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
28 नवंबर 2023 (Updated: 28 नवंबर 2023, 11:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टी20 मैच में पांच विकेट से हरा दिया है (Australia beats India). ग्लेन मैक्सवेल ने मैच में बेहतरीन शतक लगातर ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई. मैक्सवेल ने 104 रन की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल थे. हालांकि तीन मैचों के बाद सीरीज में भारत अभी भी 2-1 से आगे है.  

222 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तेज शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 47 रन के स्कोर पर लगा. हार्डी 16 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ट्रेविस हेड ने 35 और जॉस इंग्लिस ने 10 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मैक्सवेल ने 48 गेंदों की पारी में 104 रन बनाकर भारत से मैच छीन लिया. मैथ्यू वेड और मैक्सवेल ने आखिरी ओवर तक मैच का रोमांच बनाए रखा. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 21 रन बनाने थे. मैथ्यू वेड और मैक्सवेल ने बड़ी आसानी से 21 रन बना डाले. वेड ने 16 गेंदों में 28 रन की पारी खेली. भारत के लिए रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए. वहीं अर्शदीप सिंह, आवेश खान और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया.

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 222 रन बनाए. गायकवाड़ ने 57 गेंदों में 123 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने कुल 7 छक्के लगाए और 13 चौके मारे. भारत को 14 के स्कोर पर भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा जो सिर्फ 6 रन बना पाए. इसके बाद 24 के स्कोर पर ईशान किशन आउट हो गए. वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. जिसके बाद गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने भारत को 222 रन तक पहुंचाया. तिलक ने 24 गेंदों पर 31 रन बनाए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 141 रनों की पार्टनरशिप हुई. ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन, बेहरेनडोर्फ और हार्डी ने एक-एक विकेट लिया.

गायकवाड़ का शतक

रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की. वो 22 गेंदों पर सिर्फ 22 रन ही बना पाए थे. लेकिन फिर ऐसी रफ्तार पकड़ी, जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को ले उड़ी. पारी की आखिरी 35 गेंदों पर उन्होंने 101 रन बनाए. यानी पारी के दूसरे हिस्से में ही शतक भर के रन बना डाले. आखिरी की 35 गेंदों पर गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट 288.57 का था. जबकि पूरी पारी में ये 215.79 का था. रुतु ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.      

इस शतक के साथ गायकवाड़ टी20 में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. लिस्ट में पहला नंबर शुभमन गिल का है. गिल ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 126 रन की पारी खेली थी.

गायकवाड़ की इस पारी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है. साथ ही आज की तारीख की भी बात हो रही है. इससे पहले 28 नवंबर 2022 को गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़े थे. विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गायकवाड़ ने एक ओवर में 43 रन बटोरे थे. इस मैच में उन्होंने 220 रनों की पारी खेली थी.

(ये भी पढे़ं: रुतुराज गायकवाड़ का 43 रन वाला ओवर याद है? इस लड़के ने वो रिकॉर्ड भी तोड़ दिया!)

वीडियो: अफगानिस्तान को हराने वाली पारी खेलने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ये क्या कह गए

Advertisement

Advertisement

()