The Lallantop
Advertisement

सानिया मिर्ज़ा के आखिरी ग्रैंड स्लैम मैच में क्या हुआ?

रिटायर हुईं सानिया.

Advertisement
Sania Mirza, Rohan Bopanna, Aus Open
सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना (Twitter)
27 जनवरी 2023 (Updated: 27 जनवरी 2023, 20:31 IST)
Updated: 27 जनवरी 2023 20:31 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza). ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में सानिया और उनके पार्टनर रोहन बोपन्ना को हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही सानिया के ग्रैंडस्लैम करियर का भी अंत हो गया. सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को ब्राजील के रफ़ाएल माटोस और लुइसा स्टेफनी ने हराया. ब्राजील की जोड़ी ने इस मैच को सीधे सेट में 7-6, 6-2 से जीता.

अगले महीने टेनिस से रिटायरमेंट लेने जा रही सानिया के करियर का ये आखिरी ग्रैंड स्लैम मैच था. उन्होंने साल 2005 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के जरिए ही अपना ग्रैंड स्लैम डेब्यू किया था.  अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम मैच खेलने के बाद सानिया मिर्ज़ा काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने मैच के बाद कहा,

‘मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न में ही शुरू हुआ था.’

इतना कहने के बाद भावुक सानिया ने कुछ देर के लिए अपनी स्पीच रोक दी. जिसके बाद फ़ैन्स ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया. सानिया ने आगे कहा,

‘साल 2005 में मैंने थर्ड राउंड में सेरेना विलियम्स के सामने जब खेलना शुरू किया, तो मैं 18 साल की थी. उस उम्र में मेरे लिए उनका सामना करना काफी डरावना था, लेकिन मैं बार-बार यहां आई और कुछ टूर्नामेंट्स भी जीती. रॉड लेवर अरेना से मेरा खास लगाव रहा है. और अपने ग्रैंड स्लैम करियर को समाप्त करने के लिए मुझे इससे शानदार जगह नहीं मिल सकती थी. मुझे यहां घर जैसा महसूस कराने के लिए धन्यवाद.’

# छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीतीं सानिया मिर्ज़ा

डबल्स रैंकिंग में नंबर वन रह चुकीं सानिया कुल छह ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत चुकी हैं. उन्होंने विमिंस डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016), विम्बल्डन (2015) और यूएस ओपन (2015) के ख़िताब जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में भी तीन ग्रैंड स्लैम, ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012) और यूएस ओपन (2014) जीते हैं.

# अगले महीने होंगी रिटायर

दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप सानिया का आखिरी टूर्नामेंट होगा. 19 फरवरी से शुरू होने वाली इस चैंपियनशिप को खेलकर वो टेनिस को अलविदा कह देंगी. सानिया ने पिछले साल यानी 2022 में भी संन्यास की घोषणा की थी. हालांकि, बाद में चोट की वजह से उन्होंने अपना ऐलान वापस ले लिया था.

# मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में बेहतरीन खेल दिखाया. सानिया और बोपन्ना की जोड़ी ने इस सेट में ब्राजीलियन जोड़ी को कड़ी टक्कर दी. लेकिन टाईब्रेक तक पहुंचे सेट में ब्राज़ीलियन जोड़ी ने 7-6 से जीत दर्ज की. वहीं दूसरे सेट में सानिया और बोपन्ना ब्राजीलियन जोड़ी को टक्कर नहीं दे सके. और इस सेट में उन्हें 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही ब्राजील की जोड़ी ने मैच और खिताब अपने नाम किया.

वीडियो: सानिया मिर्ज़ा इमोशनल पोस्ट पढ़ हर इंडियन फैन का दिल भर आएगा

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement