The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asian Games Bajrang Punia loses in the semifinals of mens 65kg freestyle

Asian Games: बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में बुरी तरह हारे, अब ब्रॉन्ज के लिए भिड़ेंगे

पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वर्ग में ईरान के रहमान अमोजाद खलीली से 8-1 प्वाइंट से हार गए.

Advertisement
Bajrang punia Asian Games
एशियन गेम्स में गोल्ड जीत चुके हैं पुनिया (फोटो- PTI)
pic
साकेत आनंद
6 अक्तूबर 2023 (Updated: 6 अक्तूबर 2023, 12:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशियन गेम्स में भारतीय पहलवान और ओलंपिक मेडल विजेता बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) को सेमीफाइनल मुकाबले में करारी हार मिली है. पुनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वर्ग में ईरान के रहमान अमोजाद खलीली से 8-1 प्वाइंट से हार गए. अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए वो एक और मुकाबला खेलेंगे. बजरंग पुनिया एशियन गेम्स में इससे पहले दो मेडल जीत चुके हैं. साल 2014 के एशियन गेम्स में उन्होंने सिल्वर और 2018 में गोल्ड मेडल जीता था.

टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल विजेता पुनिया ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बहरीन के अलीबेग सैगिदगुसेन को 4-0 से हराया था. हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें ईरानी पहलवान के खिलाफ बुरी हार का सामना करना पड़ा. ब्रॉन्ज के लिए 6 अक्टूबर को ही दोबारा मैट पर उतरेंगे.

बजरंग उन पहलवानों में शामिल हैं जिन्होंने इस साल भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दिया था. एशियन गेम्स के लिए ट्रायल से छूट मिलने के लिए बजरंग की काफी आलोचना भी हुई थी. पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में विशाल कालीरमण ने ट्रायल जीता था लेकिन उन्हें स्टैंड-बाय पर रखा गया था.

कुश्ती में इस भारतीय पहलवानों से काफी उम्मीदें थीं. क्योंकि पिछले टूर्नामेंट में भारत के हिस्से दो गोल्ड आया था. साल 2018 के 18वें एशियाई खेल में भारतीय पहलवानों ने तीन मेडल जीते थे. बजरंग पुनिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल 65 kg में और विनेश फोगाट ने महिला फ्रीस्टाइल 50 kg में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं दिव्या काकरान ने महिला फ्रीस्टाइल 68 kg में ब्रॉन्ज जीता था. बजरंग पुनिया ने इंचियोन 2014 एशियन गेम्स में 61 kg कैटगरी में सिल्वर जीता था.

पहलवान सोनम मलिक (65 kg) और किरण (76 kg) भी अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार चुकी हैं. अब ये दोनों पहलवान भी ब्रॉन्ज के लिए उतरेंगी. इससे पहले एशियन गेम्स 2023 में कुश्ती में सुनील कुमार और अंतिम पंघाल भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.

एशियन गेम्स 2023 में भारत के हाथ अब तक कुल 87 मेडल आए हैं. इनमें 21 गोल्ड मेडल, 32 सिल्वर मेडल और 34 ब्रॉन्ज मेडल हैं.

Advertisement