The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • asia cup sl vs ban super 4 Towhid Hridoy saif hassan half century points table

Asia Cup: बांग्लादेश का इंतजार खत्म, श्रीलंका पर हासिल की रोमांचक जीत

श्रीलंका ने यूएई में पिछले चार मैचों में बांग्लादेश को मात दी थी. हालांकि बांग्लादेश ने आखिरकार इस हार के सिलसिले को खत्म किया और एशिया कप में अहम जीत हासिल की.

Advertisement
Bangladesh, ban vs sl, asia cup 2025
बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से मात दी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
20 सितंबर 2025 (Updated: 20 सितंबर 2025, 12:18 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2024 के पहले सुपर-4  मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) को चार विकेट से हराया. इस रोमांचक मैच में  दासुन शनाका के 37 गेंद में नाबाद 64 रन की मदद से श्रीलंका ने सात विकेट पर 168 रन बनाये. वहीं बांग्लादेश ने एक गेंद रहते हुए ये लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश की ओर से सैफ हसन और तोहीद हृदय ने अर्धशतक लगाया. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने दो अहम अंक हासिल किए. ये बांग्लादेश की श्रीलंका के खिलाफ पिछले चार टी20 मैचों में तीसरी जीत है.

बांग्लादेश की खराब शुरुआत

169 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर में उन्होंने तनजिद हसन का विकेट खो दिया. तनजिद खाता बी नहीं खोल पाए थे.सैफ हसन ने लिटन दास के लिए दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. हसरंगा की गेंद पर लिटन दास पाथुम निसांका को कैच दे बैठे.इसके बाद तौहिद हृदय और सैफ हसन ने पारी को आगे बढाया. इस साझेदारी को भी हसरंगा ने ही तोड़ा. सैफ की गेंद पर हसरंगा दुनिथ वेलालागे को कैच दे बैठे.

तौहीद का अर्धशतक

तौहीद 58 रन बनाकर तौहीद की गेंद पर आउट हुए. बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में मेहदी हसन का विकेट खोया. हालांकि एक गेंद रहते हुए टीम ने जीत अपने नाम की. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा और दासुन शनाका ने 2-2 वहीं नुवान थुसारा और दशमंथा चमीरा ने एक-एक विकेट लिया.

श्रीलंका की शुरुआत थी शानदार

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही.  सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पांच ओवर में 44 की साझेदारी की. निसांका ने तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम को लगातार तीन चौके लगाये.तसकीन अहमद ने निसांका को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. निसांका डीप में सैफ हसन को कैच दे बैठे. हालांकि शनाका दूसरी ओर टिके रहे.

इसके बाद स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग में सैफ को कैच दे बैठे. इसके साथ ही श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 58 रन हो गया. इसके बाद कामिल मिशारा और कुसल परेरा ने धीमी बल्लेबाजी की. बीच के ओवरों में 5 ओवर के करीब श्रीलंका का कोई बल्लेबाज चौका छक्का नहीं लगा सका. इससे रनरेट और धीमा हो गया.

यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने इतिहास बना दिया, सबसे तेज शतक जड़कर विराट कोहली को छोड़ा पीछे 
मिशारा ने मेहदी को रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में विकेट दे बैठे. वहीं परेरा रहमान की गेंद पर लिटन दास को कैच दे बैठे. इसके बाद पूर्व कप्तान शनाका और मौजूदा कप्तान चरित असलंका ने पांचवें विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी की. इस दौरान शनाका को 38 के स्कोर पर जीवनदान मिला. इसके बाद उन्होंने उन्होंने इस्लाम को लगातार दो छक्के लगाकर अर्धशतक पूरा किया. बायें हाथ के स्पिनर नासुम को उन्होंने दो छक्के और एक चौका जड़ा. आखिरी ओवर में उन्होंने तसकीन को एक छक्का और एक चौका लगाया. इसी कारण टीम का स्कोर 168 तक पहुंच गया. मुस्ताफिजूर ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये.

 

वीडियो: एशिया कप के दौरान श्रीलंका के इस खिलाड़ी के पिता का निधन हो गया, कोच सनत जयसूर्या ने ऐसे बढ़ाया हौसला

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()