'मोहसिन नकवी से 15 दिन पहले तो आपने हाथ मिलाया था', ट्रॉफी न लेने को AAP ने बताया प्रोपेगेंडा
India ने Asia Cup Final की ट्रॉफी PCB और ACC के अध्यक्ष Mohsin Naqvi से लेने से इनकार कर दिया था. इस पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे प्रोपेगेंडा करार दिया है. पार्टी के दिल्ली चीफ सौरभ भारद्वाज ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.

भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर Asia Cup Final अपने नाम कर लिया है. हालांकि मैच के बाद हुए ड्रामे की चर्चा मैच से ज्यादा हो रही है. भारतीय टीम ने Asian Cricket Council (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों से Asia Cup Trophy लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद टीम इंडिया को ट्रॉफी ही नहीं दी गई.
नकवी का विवादित पोस्टमोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, PCB के अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं. उन्होंने हाल ही में एक भारत विरोधी पोस्ट भी की थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था. पोस्ट में फाइटर जेट गिराने की ओर इशारा करते हुए भारत का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस पोस्ट की वजह से ही टीम इंडिया ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
हालांकि अब पूरे मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक पोस्ट में लिखा- ‘मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी और मेडल दे रहे थे, इसलिए भारत ने इसे लेने से इनकार कर दिया. ऐसा करके भारत ने पाकिस्तान और नकवी को उनकी जगह दिखा दी. यह नया भारत है.’ विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास किया है.
AAP ने बताया प्रोपेगेंडाइसे आम आदमी पार्टी ने प्रोपोगंडा करार दिया है. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और AAP की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मालवीय के पोस्ट पर लिखा- ‘15 दिन पहले आपने हाथ भी मिलाया और फोटो भी खिंचाया. मगर भारत में मैच का विरोध हुआ तो खिलाड़ियों को नई स्क्रिप्ट दी, ताकि देश में प्रोपेगेंडा चला सकें.’
सोशल मीडिया पर भी छिड़ी बहससौरभ भारद्वाज ने एशिया कप शुरू होने के पहले का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अन्य देशों के साथ भारतीय खिलाड़ी भी मोहसिन नकवी से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस मामले में दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स टीम इंडिया के ट्रॉफी न लेने के फैसले का समर्थन कर रहे हैं और खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आपको टूर्नामेंट ही नहीं खेलना चाहिए था. बाद में इस सब ड्रामे की क्या जरूरत थी.

बहरहाल, पूरे मामले पर अब BCCI ने कहा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में इसकी शिकायत दर्ज कराएगा. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी और चैंपियन टीम के मेडल लेकर चले गए. भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया था. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह मेडल के साथ ट्रॉफी भी ले लेंगे. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे. BCCI नवंबर में ICC सम्मेलन में इसका विरोध करेगा.
वीडियो: नेतानगरी: एशिया कप में 'नो हैंडशेक' विवाद की पूरी कहानी, गंभीर को गया एक फोन, मुनीर एंगल भी पता लगा