The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • asia cup india dominating win 9 wicket win against uae kuldeep yadav abhishek sharma

Asia Cup: भारत ने UAE को बुरी तरह रौंदा, 27 गेंदों में खेल खत्म!

भारतीय टीम ने एशिया कप के पहले मैच में यूएई पर बड़ी जीत हासिल की. कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए.

Advertisement
Ind vs uae, cricket news, asia cup
भारत ने यूएई को 9 विकेट से मात दी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
10 सितंबर 2025 (Published: 10:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup 2025) में दमदार जीत के साथ शुरुआत की है. पहले ही मैच में भारत ने मेजबान यूएई को 9 विकेट से मात दी. यूएई पहले बल्लेबाजी करते उतरी और भारत की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी के सामने केवल 57 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारतीय टीम ने इसके बाद जीत के लिए केवल 27 गेंद ली. इस जीत के साथ ही भारत ने दो अंक हासिल किए और 10+ के दमदार नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गया है.  

शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ओपनिंग करने उतरे और पहली ही गेंद से अटैक शुरु कर दिया. अभिषेक ने पारी की पहली गेंद पर छक्का जमाया. वो भारत के केवल चौथे ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पारी की पहली गेंद पर छक्का जमाया. इसके बाद अगली ही गेंद पर चौका आया. अभिषेक ने तीसरे ओवर में भी ध्रुव पराशर की गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगाया. चौथे ओवर में अभिषेक 16 गेंदों में 30 रन बनाकर कैच आउट हुए. हालांकि, तब तक भारतीय टीम जीत की दहलीज पर थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आए और आते ही उन्होंने भी पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. अगले ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने चौका लगाकर भारत की जीत तय की.

भारत के ख‍ि‍लाफ यूएई ने बनाया सबसे छोटा स्कोर 

इससे पहले, यूएई की टीम 13.1 ओवर में महज 57 रन पर ढेर हो गई थी. ये भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर है. यूएई के लिए अलीशान शराफू और मोहम्मद वसीम ही दहाई के आंकड़े को छू सके. कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में सात रन देकर चार विकेट, जबकि शिवम दुबे ने दो ओवर में चार रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

यूएई की टीम ने शुरुआत अच्छी की. आलिशान और मोहम्मद वसीम ने तीन ओवर में 25 रन बना लिए थे. इस साझेदारी को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा. बुमराह ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर आलिशान को बोल्ड किया. आलिशान 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

ये भी पढ़ें : टॉस के दौरान सूर्या ने क्या गलती की कि UAE के कप्तान को बीच में टोकना पड़ा?

इसके अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने मोहम्मज जोहैब को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराके आउट किया. जोहैब दो ही रन बना सके. इसके अगले ओवर में वसीम ने तीन चौके लगाए. नौवें ओवर में कुलदीप यादव ने तीन विकेट लेकर यूएई को बैकफुट पर डाल दिया. उन्होंने सबसे पहले राहुल चोपड़ा को आउट किया जो कि लॉन्ग ऑन पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे.  ओवर की चौथी गेंद पर वसीम एलबीडब्ल्यू हो गए. उन्होंने 22 गेंदों में 19 रन बनाए. वहीं, इस ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षित कौशिक भी आउट हो गए. वो दो गेंदों में 2 ही रन बना पाए.

दुबे ने 10 बॉल्स में झटके तीन विकेट

11वें ओवर में शिवम दुबे ने आसिफ खान को पवेलियन भेजा. खान बैकफुट पर गए और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो संजू सैमसन को कैच दे बैठे. इसके अगले ही ओवर में अक्षर पटेल के खाते में भी एक विकेट आया. उन्होंने सिमरनजीत सिंह को एलबीडब्ल्यू किया जो कि केवल एक ही रन बना सके थे. शिवम दुबे ने अपने आखिरी ओवर में 2 विकेट झटके. उन्होंने 13वें ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव पराशर को आउट किया. वहीं, चौथी गेंद पर जुनैद सिद्दकी उनकी गेंद पर कप्तान सूयकुमार को कैच दे बैठे. इस तरह दुबे ने महज 10 गेंदों में तीन विकेट ले लिए. 14वें ओवर में कुलदीप यादव ने हैदर अली को आउट किया. इस विकेट के साथ ही यूएई की पारी का अंत हुआ.

वीडियो: दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कही बड़ी बात, स्ट्रगल के दिनों को किया याद

Advertisement