The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia Cup hockey India beat malaysia in Rajgir Manpreet Singh scores scenerio for the final

Asia Cup: भारत की मलेशिया पर शानदार जीत, फाइनल में पहुंचने के लिए ये काम करना होगा!

भारत ने 3 सितंबर को अपने पहले सुपर 4 मैच में कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था. इस ड्रॉ के बाद भारत के लिए मलेशिया के खिलाफ मैच जीतना बहुत जरूरी था. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया.

Advertisement
Indian hockey team, manpreet singh,sports news
भारतीय पुरुष हॉकी टीम अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
5 सितंबर 2025 (Published: 01:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोरिया के खिलाफ संघर्ष के बाद भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) में मलेशिया के खिलाफ शानदार खेल दिखाया.  सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत ने मलेशिया (Malaysia) को 4-1 से मात दी. भारत की ओर से मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने 17वें मिनट, सुखजीत सिंह (19वें मिनट), शिलानंद लाकड़ा (24वें मिनट) और विवेक सागर प्रसाद (38वें मिनट) ने भारत के लिए गोल किए. वहीं मलेशिया की ओर से इकलौता गोल दूसरे मिनट में शफीक हसन ने किया.

भारत के लिए जरूरी थी ये जीत

भारत ने बुधवार को अपने पहले सुपर 4 मैच में कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था. इस मैच में भारत ने गोल के कई मौके गंवाए थे. टीम सेंटर से अटैक नहीं कर पा रही थी. इस ड्रॉ के बाद भारत के लिए मलेशिया के खिलाफ मैच जीतना बहुत जरूरी था. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया.

भारत को अब बस ड्रॉ की जरूरत

इस जीत से भारत दो मैच में चार अंक के साथ सुपर 4 तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. वह चीन और मलेशिया से आगे है जिनके तीन-तीन अंक हैं. जबकि डिफेंडिंग चैंपियन कोरिया केवल एक अंक के साथ अंतिम स्थान पर है. 5 सितंबर को रेस्ट डे के बाद भारत 6 सितंबर को सुपर 4 के अपने अंतिम मैच में चीन से भिड़ेगा. जबकि मलेशिया का सामना कोरिया से होगा. रविवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत को चीन के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की आवश्यकता है.

मलेशिया ने दूसरे ही मिनट में ले ली लीड

मैच की बात करें तो मलेशिया के लिए मुश्किल ये थी कि टीम अपने  दो मुख्य खिलाड़ियों के बिना खेल रही थी. चीनी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर हुई लड़ाई के बाद फितरी सारी को इस मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं अबू कमाल अजराई भी भारत के खिलाफ नहीं खेले. इसके बावजूद मलेशिया ने मैच के दूसरे ही मिनट में हसन के गोल के दम पर बढ़त बना ली.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम को झटका, विकेटकीपर चोटिल, उमा छेत्री को मिला मौका

भारत ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआती मिनट में ही मौका बना लिया. टीम ने यहां बैक टू बैक पांच पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए. आखिरी कॉर्नर को मनप्रीत ने गोल में बदला. मनप्रीत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के फ्लिक को हाफिजुद्दीन ओथमान द्वारा बचाए जाने के बाद रिबाउंड से गोल किया.

शिलानंद का फील्ड गोल

इसके बाद शिलानंद से मिले पास पर सुखजीत ने फील्ड गोल किया और भारत को 2-1 से आगे कर दिया.24वें मिनट में हार्दिक सिंह ने दिलप्रीत सिंह को पास दिया. गोल के पास खड़े शिलानंद ने गेंद को डिफलेक्ट किया और  स्कोर 3-1 हो गया.हाफ टाइम तक भारत ने ये लीड बनाए रखी.

भारत को 38वें मिनट में अपना छठा पेनल्टी कॉर्नर मिला औऱ विवेक सागर ने इसे गोल में बदला. इस बार जुगराज ने फ्लिक की लेकिन उनका फ्लिक पोस्ट से टकरा गई. हालांकि रिबाउंड पर इसके बाद सुमित ने मनप्रीत को पास किया जिनकेपास को विवेक ने गोल में पहुंचा दिया.

वीडियो: विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा

Advertisement