बुमराह ने बताया गलत तो फिर सामने आई कैफ की प्रतिक्रिया, बोले- 'प्लीज इसे एक...'
Mohammad Kaif ने हाल ही में Jasprit Bumrah को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. जिसमें कैफ ने डेथ ओवर्स में उनकी कम बॉलिंग को लेकर सवाल उठाए थे.

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने हाल ही में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. जिसमें कैफ ने डेथ ओवर्स में उनकी कम बॉलिंग को लेकर सवाल उठाए थे. इसका बुमराह ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही जवाब दिया था. अब इसको लेकर कैफ की फिर प्रतिक्रिया सामने आई है.
अब कैफ ने बुमराह को टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर बताया है. कैफ ने एक्स पर पोस्ट किया,
बुमराह पर उठाए थे सवालप्लीज इसे एक शुभचिंतक और प्रशंसक की क्रिकेटिंग ऑब्ज़र्वेशन के तौर पर लें. आप भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच-विनर हैं और मुझे पता है कि इंडिया के रंग पहनकर मैदान पर सब कुछ देना कितना मुश्किल होता है.
अब हुआ क्या था, वो भी जान लीजिए. जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 के कुछ मैचों में थोड़े ऑफकलर दिखे हैं. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में. जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उनपर सवाल खड़े किए. दरअसल, बुमराह एशिया कप 2025 में ज्यादातर ओवर पावरप्ले में डाल रहे हैं. इस बात से मोहम्मद कैफ सहमत नहीं दिखे थे. पाकिस्तान के खिलाफ भी बुमराह ने ऐसा ही किया. इसको लेकर कैफ ने X पर लिखा था,
मुझे लगता है कि कहीं न कहीं वह अपने पीक पर नहीं हैं. उनकी चोट इसकी वजह हो सकती है. इसी चोट के साथ उन्होंने इंग्लैंड दौरा भी किया था. उन्होंने वहां तीन टेस्ट मैच खेले. वहां स्ट्रगल भी किया. लगता है उसके बाद उन्होंने मन बना लिया है कि वह लगातार तीन ओवर फेंकेंगे. अगर आप उनके पहले के बोलिंग मैप को देखें तो पहले वो पहला ओवर, फिर तेरहवां, फिर सत्रहवां और आखिर में उन्नीसवां ओवर फेंका करते थे. मुंबई इंडियंस के लिए वो ऐसे ही मैनेज करते थे. अब मैं एक नया चलन देख रहा हूं. जहां बुमराह को लगातार तीन ओवर दिए जा रहे हैं.
कैफ की ये बात हालांकि बुमराह को रास नहीं आई. बुमराह ने कैफ के इस X पोस्ट को लेकर जवाब दिया,
आप पहले भी गलत थे और अब भी गलत हैं.
दरअसल, कैफ ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी बुमराह को लेकर बात की थी. तब कैफ ने कहा था कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कैफ ने X पोस्ट में लिखा था,
हो सकता है जसप्रीत बुमराह आने वाले टेस्ट मैच में न दिखें. हो सकता है वो संन्यास ले लें. इस टेस्ट में उनकी गेंद में रफ्तार दिखी नहीं है. मुझे ऐसा लगता है कि अगर उन्हें लगेगा कि मैं देश के लिए 100 फीसदी नहीं दे पा रहा हूं, विकेट नहीं ले पा रहा हूं तो वो खुद ही मना कर देंगे.
ऐसे में बुमराह को कैफ के ये बयान रास नहीं आए और इसी वजह से उन्होंने पूर्व क्रिकेटर को जवाब दिया.
वीडियो: एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को दी मात, फाइनल की उम्मीदें कायम