The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia Cup 2025 Pakistan cricket team withdraws from UAE match

Asia Cup: UAE के खिलाफ मैच से पीछे हटा पाकिस्तान, होटल से नहीं निकले खिलाड़ी

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से दावा किया जा रहा है कि टीम के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के लोगों को होटल में ही रहने का निर्देश दिया है.

Advertisement
ASIA CUP 2025, Cricket news, sports news
क्या एशिया कप से भी पीछे हटेगा पाकिस्तान? (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
17 सितंबर 2025 (Updated: 17 सितंबर 2025, 07:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘नो हैंडशेक’ विवाद थमता नहीं दिख रहा है. खबर है कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप के आज के मैच से पीछे हट गई है. उसे आज UAE की टीम के खिलाफ मैदान में उतरना था. लेकिन अभी तक टीम अपने होटल से ही रवाना नहीं हुई है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से दावा किया जा रहा है कि टीम के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के लोगों को होटल में ही रहने का निर्देश दिया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी  17 सितंबर को ही लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस कॉनफ्रेंस में ही पाकिस्तान के एशिया कप खेलने को लेकर बात की जाएगी. 

भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया था हाथ

दरअसल, भारत से मुकाबले में हार का सामना करने के बाद पाकिस्तानी टीम को एक और जिल्लत का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हैंडशेक नहीं किया था. बाद में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम इंडिया पहलगाम हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है, इसीलिए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया था.

पाकिस्तान ने की थी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग

इसके बाद पाकिस्तान ने अपील की थी कि भारत के खिलाफ मैच में रेफरी रहे एंडी पायक्रॉफ्ट को उनके सभी मैचों से हटाया जाए. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. आईसीसी ने पहले पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग खारिज की, फिर पाकिस्तान के खिलाफ मैचों से भी उन्हें हटाने की अपील को नहीं माना. इस पूरे घटनाक्रम को पाकिस्तान के ताजा फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है.

पायक्रॉफ्ट से क्यों नाराज है पाकिस्तान

पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नवीद चीमा ने ACC से शिकायत दर्ज करके ये भी आरोप लगाया था कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर ही दोनों कप्तानों ने टीमशीट भी एक-दूसरे को नहीं दी थी. उनका कहना था कि पायक्रॉफ्ट ने ही कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने को कहा था.  दोनों टीमों ने टॉस और वॉर्मअप के समय भी एक दूसरे से बात नहीं की. दोनों कप्तानों ने टीमशीट मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को सौंपी. 

पाकिस्तान को हटना पड़ सकता है भारी

पाकिस्तान के लिए ये मैच न खेलना भारी पड़ सकता है. अगर पाकिस्तान मैच से हटता है तो यूएई को दो अंक दिए जाएंगे. ऐसे में चार अंकों के साथ वो दूसरे स्थान पर होंगे. इसके बाद भारत अगर आपने आखिरी मुकाबले में ओमान को हरा देता है तो यूएई सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगा. यानी पाकिस्तान अगर नहीं खेलता है दो एशिया कप में उसका सफर थम जाएगा. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मैच से हटने पर पाकिस्तान को करोड़ों का नुकसान भी होगा. 

वीडियो: सूर्यकुमार यादव को गाली देने के बाद Irfan Pathan पर क्या बोले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Mohammad Yousuf?

Advertisement