The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia Cup 2023 Big mix up between Bangladeshi batters resulted a funny runout

बांग्लादेशी बल्लेबाजों का ये रनआउट देख हंसे बिना ना रह पाएंगे!

ये कर क्या रहे थे?

Advertisement
Bangladeshi Batter Big mix up
बांग्लादेशी बल्लेबाज बीच मैदान गड़बड़ कर गए (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
31 अगस्त 2023 (Updated: 31 अगस्त 2023, 08:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश और श्रीलंका. Asia Cup 2023 के दूसरे मैच में भिड़ी टीम्स. बांग्लादेश ने मैच में पहले बैटिंग की और इस बैटिंग के दौरान मैदान पर घटी एक घटना की खूब चर्चा है. घटना, जिसमें बांग्लादेश के दो बल्लेबाज शामिल रहे.

हुआ ये कि मेहदी हसन मिराज़ ने कसुन रजिता की एक गेंद को स्क्वॉयर लेग की ओर खेला और तेजी से एक रन चुराना चाहा. लेकिन फ़ील्डर को तेजी से गेंद पर झपटता देख, उन्होंने दूसरे एंड से दौड़े शांतो को वापस भेजने की कोशिश की. लेकिन शांतो नहीं रुके और अंत में दोनों बल्लेबाज एक ही एंड पर खड़े हो गए.

# BANvsSL Run Out

और श्रीलंकाई फ़ील्डर्स ने इसका फायदा उठाते हुए दूसरे एंड की गिल्लियां बिखेर दीं. हालांकि इसके बाद काफी देर तक कन्फ़्यूजन का हाल रहा. समझ ही नहीं आ रहा था कि कौन सा बल्लेबाज आउट हुआ है. दोनों बल्लेबाज विकेट के एक ही एंड पर खड़े थे.

बाद में रीप्लेज़ में दिखा कि गिल्लियां हटने तक शांतो ने हसन को क्रॉस कर लिया था. और इसीलिए मिराज़ को वापस जाना पड़ा. मिराज़ ने 11 गेंदों पर पांच रन बनाए. बात मैच की करें तो बांग्लादेश की पूरी टीम 164 रन पर सिमट गई. शांतो ने टीम के लिए सबसे ज्यादा, 89 रन बनाए.

जबकि तौहीद ह्रदय ने 20 रन की पारी खेली. मोहम्मद नईम ने 15 और मुशफ़िक़ुर रहीम ने 13 रन बनाए. श्रीलंका के लिए मतीशा पतिराना ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. महीश तीक्षणा को दो विकेट मिले. जबकि धनंजय डि सिल्वा, दुनित वेल्लालागे और दसुन शनाका को एक-एक विकेट मिला.

बांग्लादेश की बैटिंग शुरुआत से ही मुश्किलों में दिखी. श्रीलंका ने दूसरा ओवर तीक्षणा को पकड़ा दिया. तीक्षणा ने इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर डेब्यू कर रहे तंज़िद हसन को निपटा दिया. हसन खाता भी नहीं खोल पाए. डिफेंड करने के चक्कर में हसन इस गेंद को पैड पर खा बैठे. विकेट के पीछे पकड़े गए हसन LBW होकर वापस लौटे. दूसरे ओपनर नईम भी जल्दी ही आउट हो गए. जबकि कप्तान शाकिब ने पांच रन बनाए. मेहदी हसन छह रन बनाकर आउट हुए. जबकि तस्किन अहमद खाता भी नहीं खोल पाए. मुस्तफ़िज़ुर भी शून्य के निजी स्कोर पर आउट हुए.

वीडियो: रिजवान हुए अजीबो-गरीब तरीके से रन-आउट, अश्विन ने पूरा माजरा समझा दिया

Advertisement