The Lallantop
Advertisement

आग पर चलकर की थी एशिया कप की तैयारी, पहले मैच में ये हुआ

काम आया आग पर चलना?

Advertisement
Mohammad Naim Fire Walk
आग पर चलना मोहम्मद नईम के काम नहीं आया (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
31 अगस्त 2023 (Updated: 31 अगस्त 2023, 07:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहम्मद नईम. बांग्लादेश के क्रिकेटर हैं. एशिया कप से पहले उनकी फ़ोटोज़ और वीडियोज़ खूब वायरल हुए थे. इन फोटोज़ में वह अनोखे तरीके से एशिया कप की तैयारी करते दिख रहे थे. नईम इन तस्वीरों में अंगारों पर चलते दिख रहे थे.

हालांकि ये तैयारी किसी काम नहीं आई. एशिया कप के पहले मैच में नईम बुरी तरह से फ़ेल रहे. श्रीलंका के खिलाफ़ हुए इस मैच में नईम 23 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.

नईम को इनिंग्स ओपन करने का जिम्मा मिला. नईम के साथ इस मैच में ओपन करने डेब्यूटांट तन्ज़िद हसन आए. हालांकि उनके लिए यह डेब्यू भूलने लायक रहा. हसन दूसरे ओवर में बिना खाता कोले स्पिनर महीश तीक्षणा का शिकार बने.

# Naim Fire Walk

इसके बाद लोगों को नईम से उम्मीदें और बढ़ गईं. लेकिन 24 साल के नईम इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. नईम कुल तीन चौके मार श्रीलंकन स्पिनर धनंजय डि सिल्वा का शिकार बने. पतुम निसंका ने कैच पकड़ नईम को वापस भेजा.

बांग्लादेश ने पहले दस ओवर्स में ही अपने ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. और ऐसा होने के साथ ही लोगों को नईम का हालिया वीडियो याद आ गया. नईम इस वीडियो में अंगारों के ऊपर चलते दिख रहे थे. उनके साथ एक माइंड ट्रेनर भी था.

नईम की इस हरकत पर लोगों ने खूब सवाल खड़े किए. बड़े टूर्नामेंट से पहले उनकी इस हरकत का खूब मजाक भी बना. नईम की इस हरकत का वीडियो बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) टीम रंगपुर राइडर्स से जुड़े एक व्यक्ति ने शेयर किया था. इन्होंने लिखा,

'मोहम्मद नईम शेख एशिया कप से पहले एक माइंड ट्रेनर के साथ काम करते हुए.'

उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि नईम ऐसा करने वाले पहले प्लेयर नहीं हैं. बांग्लादेश के पेसर तस्किन अहमद ने भी ऐसा कुछ ट्राई किया था. बता दें कि नईम ने अभी तक बांग्लादेश के लिए पांच वनडे मैच खेले हैं. श्रीलंका के खिलाफ़ बने 16 रन उनका वनडे में हाईएस्ट स्कोर है.

वीडियो: भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बाबर आज़म की बात सुनी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement