The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ashwin retirement speech what R Ashwin said in Indian Dressing Room and Press Conference

ड्रेसिंग रूम में भावुक हुए रविचंद्रन अश्विन ने क्या कुछ कहा, पढ़िए हर एक शब्द

रविचंद्रन अश्विन रिटायर हो गए हैं. ये ख़बर आपने पढ़ ली होगी. अश्विन ने रिटायर होने की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में की. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स से मिले और फिर भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी बात की.

Advertisement
Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन अब इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं होंगे (AP, स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
18 दिसंबर 2024 (Published: 06:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रविचंद्रन अश्विन अब इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी में नहीं दिखेंगे. उन्होंने बुधवार, 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया. चलिए आपको बताते हैं कि इस फैसले के बारे में बताते हुए उन्होंने क्या कहा.

गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रोहित शर्मा के साथ आए अश्विन बोले,

'सभी को हैलो,

मैं नहीं चाहता कि ये सिर्फ़ मेरे बारे में हो. ईमानदारी से कहूं, अगर यहां जसप्रीत बुमराह या आकाश दीप होते तो और बेहतर लगता. लेकिन ये रोहित का दुर्भाग्य है कि उनके साथ मैं हूं. आपका बहुत ज़्यादा वक्त नहीं लूंगा. आज का दिन हर इंटरनेशनल फॉर्मेट में मेरे लिए भारतीय क्रिकेटर के रूप में आख़िरी होगा.

मुझे लगता है कि अभी भी मेरे अंदर क्रिकेट बची हुई है, लेकिन मैं इसे क्लब लेवल पर दिखाना चाहूंगा. आज का दिन आख़िरी होगा. मुझे बहुत मज़ा आया. मैं कहना चाहूंगा कि मैंने रोहित समेत कई और टीममेट्स के साथ बहुत सारी यादें बनाईं. हालांकि बीते कुछ सालों में मैंने उनमें से बहुत को खो दिया है. हम दिग्गजों का आख़िरी समूह हैं. मैं आज के दिन को अपने इंटरनेशनल करियर का आख़िरी दिन बनाना चाहूंगा.'

यह भी पढ़ें: आकाश दीप का ऐसा शॉट, रोहित-विराट-गंभीर और ऑस्ट्रेलिया का रिएक्शन वायरल!

अश्विन ने इस दौरान अपने साथियों, बोर्ड और मीडिया को भी शुक्रिया कहा. वह बोले,

‘ज़ाहिर तौर पर कई लोगों को शुक्रिया कहना होगा. लेकिन अगर मैं BCCI और साथी टीममेट्स को शुक्रिया ना कहूं तो ये ग़लत होगा. मैं इनमें से कुछ का नाम भी लेना चाहूंगा. इस यात्रा में साथ रहे सारे कोच, रोहित, विराट, अजिंक्य, पुजारा. इन लोगों ने वो कमाल के कैच पकड़े जिनके दम पर मुझे ये सारे विकेट्स मिले. साथ ही ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम का भी शुक्रिया, मुझे उनके ख़िलाफ़ खेलकर हमेशा मज़ा आया. मुझे लगता है कि मेरी बात ऑलरेडी बहुत लंबी हो गई है.

मैं आज कोई सवाल नहीं लूंगा. ज़ाहिर तौर पर ये मेरे लिए बहुत भावुक करने वाला पल है. और ऐसे हाल में मैं सवालों के सही जवाब नहीं दे पाऊंगा. प्लीज़ इसके लिए मुझे माफ़ कर दें. आप सभी पत्रकारों का शुक्रिया. आप लोगों ने इतनी अच्छी बातें लिखीं. और कई मौकों पर ख़तरनाक बातें भी लिखीं. मुझे लगता है कि ये ऐसा रिश्ता है जिसे हम हमेशा ही बरकरार रखेंगे. उम्मीद करता हूं कि भविष्य में आने वाले क्रिकेटर्स को भी आप लोगों का प्यार ऐसे ही मिलता रहेगा. सभी लोगों का शुक्रिया. फिर मिलेंगे. एक क्रिकेटर के रूप में मेरा सफ़र थम रहा है, लेकिन शायद मैं उस खेल से जुड़ा रहूंगा जिसने मुझे इतना कुछ दिया.’

बाद में अश्विन ने टीम के ड्रेसिंग रूम में भी विदाई भाषण दिया. BCCI द्वारा शेयर किए वीडियो में वह कहते हैं,

‘ईमानदारी से कहूं तो टीम हडल में बोलना आसान होता है. भले ही मैं दिखा नहीं रहा लेकिन ये बहुत भावुक पल है. धन्यवाद रोहित, धन्यवाद विराट, धन्यवाद गौती भाई. आज मैं बहुत ख़ुश हूं. ऐसा लग रहा है जैसे अभी-अभी मैंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया हो. मैंने सभी का ट्रांज़िशन देखा. राहुल पाजी गए, सचिन पाजी गए.

लेकिन मेरा यकीन करो दोस्तों, सबका वक्त आता है और सच में ये मेरा वक्त है. मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया. मैंने कुछ कमाल के रिश्ते बनाए, ख़ासतौर से बीते चार पांच साल में. मैं कुछ ऐसे टीममेट्स को पीछे छोड़ रहा हूं, जिनके साथ खेलकर बहुत मजा आया. बीते चार सालों में बीतते हर लम्हे में मैंने रियलाइज किया कि मैं उनके रिश्तों की कितनी कद्र करता हूं. और एक प्लेयर के रूप में उनकी कितनी वैल्यू करता हूं. मैंने शानदार वक्त बिताया.'

अश्विन ने ये भी बताया कि अब वह ये टूर बीच में छोड़कर चेन्नई वापस जा रहे हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह अपने टीममेट्स के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे. अश्विन बोले,

‘मैं घर वापसी की फ्लाइट ले रहा हूं. लेकिन मैं नज़र रखूंगा कि आप लोग मेलबर्न में कैसा करोगे. मैं आप सभी की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए उत्सुक हूं. मेरे अंदर का इंटरनेशनल क्रिकेटर भले ख़त्म हो रहा हो, लेकिन मेरे अंदर बैठा क्रिकेट का दीवाना कभी ख़त्म नहीं होगा. बहुत शुभकामनाएं. आप लोगों में से किसी को भी, किसी भी चीज़ की ज़रूरत हो तो मैं बस एक फ़ोन कॉल की दूरी पर हूं.

बता दें कि अश्विन अब IPL में CSK के लिए खेलते नज़र आएंगे. चेन्नई ने हाल ही में हुए IPL Auction 2025 में उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अश्विन ने अपने IPL करियर की शुरुआत भी चेन्नई से ही की थी.

वीडियो: फ़ैन्स ने टीम इंडिया की ट्रोलिंग की, तो गुस्सा हो गए रविचंद्रन अश्विन, बोले- ये एक खेल है...

Advertisement