ICC Women's World Cup 2025 का शेड्यूल आया, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मैच
ICC Women's Cricket World Cup की मेजबानी भारत को दी गई है. हालांकि पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो शहर में खेलेगा.

ICC ने सोमवार, 16 जून को महिला वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup) 2025 के शेड्यूल का एलान कर दिया. भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान है लेकिन आईसीसी के नए नियमों के कारण श्रीलंका को भी कुछ मैचों की मेजबानी दी गई है. टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. 8 टीमों के टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी वहीं फाइनल मुकाबला दो नवंबर को होगा.
टूर्नामेंट का फॉर्मेटटूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां सभी टीमें एक बार एक-दूसरे का सामना करेगी. लीग राउंड की टॉप चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. सेमीफाइनल में टेबल टॉपर टीम चौथे स्थान पर रही टीम का सामना करेगी. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रही टीमों का सामना होगा.
कोलंबो होगा न्यूट्रल वेन्यूभारत में कुल चार शहरों को मेजबानी दी गई है. बेंगलुरु के अलावा विशाखापट्टनम, इंदौर और गुवाहाटी में वर्ल्ड कप के मैच होंगे. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगा. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, पाकिस्तान के मुकाबले किसी न्यूट्रल जगह खेले जाने थे. इसके लिए श्रीलंका के कोलंबो को चुना गया है. एक सेमीफाइनल मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो मुकाबला कोलंबो में होगा, हालांकि अगर ऐसा नहीं होता है तो दूसरा सेमीफाइनल मैच गुवाहाटी में होगा. वहीं पाकिस्तान अगर फाइनल खेलता है तो ये मैच कोलंबो में होगा, ऐसा न होने पर मैच बेंगलुरु में होगा.
भारत का पूरा शेड्यूलटूर्नामेंट के पहले दिन भारतीय टीम श्रीलंका का सामना करेगी. ये मैच 30 सितंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पांच अक्टूबर को कोलंबो में होगा. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया एक अक्टूबर को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगा.
तारीख | मैच | वेन्यू | समय |
30 सितंबर | भारत बनाम श्रीलंका | बेंगलुरु | 03:00 PM |
05 अक्टूबर | भारत बनाम पाकिस्तान | कोलंबो | 03:00 PM |
09 अक्टूबर | भारत बनाम साउथ अफ्रीका | विशाखापत्तनम | 03:00 PM |
12 अक्टूबर | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | विशाखापत्तनम | 03:00 PM |
19 अक्टूबर | भारत बनाम इंग्लैंड | इंदौर | 03:00 PM |
23 अक्टूबर | भारत बनाम न्यूजीलैंड | गुवाहाटी | 03:00 PM |
26 अक्टूबर | भारत बनाम बांग्लादेश | बेंगलुरु | 03:00 PM |
सभी टीमें टूर्नामेंट से पहले 2-2 वॉर्म अप मैच खेलेंगी जिसकी शुरुआत 24 सितंबर से होगी. भारत अपना पहला वॉर्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेलेगा. ये मैच 24 सितंबर को होगा. वहीं 27 सितंबर को भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहटी में दूसरा वॉर्म अप मैच खेलेगा.
वीडियो: 'उस टीम में कई जहरीले लोग थे', एबी डिविलियर्स ने बताई अपने मुश्किल दिनों की कहानी