सुपर ओवर में इंडिया ए की शर्मनाक हार, बांग्लादेश की इस गलती का फायदा नहीं उठाया
एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में इंडिया ए की सुपर ओवर में शर्मनाक हार. रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवर में 194 रन बनाए थे.

एशिया कप राइजिंंग स्टार्स के सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए के विरुद्ध इंडिया ए की शर्मनाक हार हुई. आईपीएल के हीरो और टीम के कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) सुपर ओवर की शुरुआती दो गेंद पर आउट हो गए. नतीजा बांग्लादेश को सिर्फ एक रन का टारगेट मिला. सुपर ओवर में चेज करते हुए बांग्लादेश ने भी पहली बॉल पर विकेट गंवा दिया. लेकिन, सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने अगली बॉल पर वाइड फेंककर बांग्लादेश को मैच जितवा दिया.
कप्तान जितेश के पास इस बॉल पर स्टंपिंग का भी मौका था. लेकिन, वो फंबल कर गए और बांग्लादेश ने मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि, ये मैच सुपर ओवर में भी नहीं पहुंचा होता अगर बांग्लादेशी विकेटकीपर कप्तान अकबर अली अंतिम बॉल पर रन आउट का मौका नहीं गंवाते. लेकिन, इंडिया ए उनकी इस गलती का फायदा नहीं उठा सका. इससे पहले, निर्धारित 20 ओवर में दोनों ही टीमों ने 194 रन बनाए.
अंतिम ओवर में क्या हुआ?अंतिम ओवर में खूब ड्रामा हुआ, लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश ए ने फाइनल में जगह बना ली. दरअसल, अंतिम ओवर में इंडिया ए को 16 रन बनाने थे. बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने गेंद स्पिनर रकीबुल हसन को थमाई. इंडिया ए की ओर से तब स्ट्राइक पर आशुतोष और नेहाल वढेरा थे. दोनों शुरुआती दो बॉल पर सिंगल ही ले सके. अब इंडिया ए को जीत के लिए 4 बॉल पर 14 रनों की जरूरत थी. आशुतोष ने अगली बॉल पर लॉन्ग ऑन पर छक्का लगा दिया.
अब इंडिया ए को 3 बॉल पर 8 रन चाहिए थे. तभी अगली बॉल को उन्होंने लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेल दिया. बॉल सीधा फील्डर जिशान आलम के हाथों में गई, लेकिन उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया. कैच तो छूटी ही, वो बॉल को बाउंड्री तक जाने से भी नहीं रोक सके. अब इंडिया को 2 बॉल पर 4 रन चाहिए थे. सब को लग रहा था कि आशुतोष चौका या छक्का लगा देंगे, लेकिन इस बार रकीबुल ने कोई गलती नहीं की. उन्होंने सटीक यॉर्कर फेंकी और आशुतोष बॉल को मिस कर गए.
बॉल सीधी मिडिल स्टंप के जड़ों में जाकर लगी. अब हर्ष दुबे उतरे तो सामने एक बॉल पर चौका लगाने का टारगेट था. लेकिन, बॉल को वो गैप में नहीं धकेल सके. बॉल लॉन्ग ऑफ पर खड़े जिशान के पास गई और उन्होंने विकेटकीपर अकबर अली के पास बढ़िया थ्रो कर दिया. कायदे से इस पर सिंगल से ज्यादा का स्कोप नहीं था. लेकिन, दोनों इंडियन बैटर्स ने रन आउट की चिंता छोड़ दौड़ना जारी रखा. अकबर के पास रन आउट का मौका था, पर ब्रेनफेड मोमेंट के कारण वो सीधे विकेट को हिट करने की जगह बॉल को थ्रो कर बैठे. बॉल स्टंप्स को मिस कर गई और हर्ष और नेहाल ने दौड़कर 3 रन ले लिए.
ये भी पढ़ें : स्टार्क के बाद आर्चर का काउंटर अटैक, शेफील्ड शील्ड के टॉप स्कोरर को डेब्यू पर चारों खाने चित किया
सुपर ओवर में निराशाजनक प्रदर्शनअब दोनों टीमों के स्कोर लेवल हो गए तो मैच सुपर ओवर में पहुंच गया. अकबर अली ने गेंद रिपन मंडल को थमाई. लेकिन, इतने अच्छे मौके को भी इंडिया ए नहीं भुना सका. लगातार दो बॉल पर पहले कप्तान जितेश, फिर आशुतोष आउट हो गए. रिपन ने जितेश को चहलकदमी करते देखा तो गेंद बिल्कुल सटीक यॉर्कर फेंक दी. नतीजा बॉल जाकर उनके स्टंप्स बिखेर गई. अगली बॉल भी उन्होंने यॉर्कर ही फेंकी. इस बार आशुतोष बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बॉल को सीधा हवा में खेल बैठे. नतीजा, इंडिया ए सुपर ओवर में एक रन भी नहीं बना सका. लेकिन, इससे भी ज्यादा निराशा तब हुई जब सुयश की वाइड बॉल पर बांग्लादेश ए ये मैच जीत गया.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का कहर नहीं थम रहा, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिया शतक


