The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ashes 2025 exchange of words with Jofra Archer led australian captain Steve Smith on fire in gabba

आर्चर ने दिलाया स्मिथ को गुस्सा, फिर ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन ने ऐसी कुटाई की, इंग्लैंड भूल नहीं पाएगा

Ashes 2025 : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को ब्रिस्बेन टेस्ट में भी 8 विकेट से रौंद दिया. हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Steve Smith और Jofra Archer की बहस हो गई थी. इसके बाद स्मिथ काफी आक्रामक नज़र आए.

Advertisement
Ashes 2025, Aus vs Eng, Ashes 2025
एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने महज 9 बॉल्स में बनाए 23 रन. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
7 दिसंबर 2025 (Published: 05:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर इंग्लैंड को धूल चटा दी है. ब्रिस्बेन में हुए डे-नाइट टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ अब सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है. हालांकि, इस जीत से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड इन कैप्टन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के बीच काफी बहस हो गई थी. इसके बाद स्मिथ इतना भड़क गए कि उन्होंने महज 9 बॉल्स में 23 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने आर्चर की जमकर कुटाई की.

क्या हुआ था दोनों के बीच विवाद?

दरअसल, दोनों प्लेयर्स के बीच ये विवाद चौथे दिन के अंतिम सेशन में हुआ. लेकिन, इसके बाद स्मिथ इतना भड़क गए कि उन्होंने उसी ओवर में आर्चर को दो चौके और एक छक्का जड़ दिया. ये मामला 9वें ओवर का है. स्मिथ ने ओवर की पहली गेंद पर आर्चर को चौका जड़ दिया. लेकिन, अगली ही बॉल पर इंग्लिश पेसर ने बाउंसर डाल दी. इस पर स्मिथ मिस कर गए. इसके बाद वो स्मिथ के पास गए और उनसे कुछ कहा. इस पर स्मिथ ने उनसे कहा,

आप तभी तेज बॉलिंग करते हो, जब कुछ नहीं हो रहा होता चैंपियन.

उनकी ये बात सुन आर्चर और भड़क गए. उन्होंने अगली बॉल फिर बाउंसर डाली. इस बार स्मिथ तैयार थे. उन्होंने बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. आर्चर लगातार 150 की रेंज में बॉलिंग कर रहे थे. इसके बाद फिर वो स्मिथ के पास गए और कुछ कहा. इस पर स्मिथ भी नहीं रुके. उन्होंने भी आर्चर को कुछ सुना दिया. आर्चर ने फिर अगली बॉल बाउंसर डाली. इस बार स्मिथ ने छक्का लगा दिया. इस बार आर्चर के पास कुछ बोलने के लिए नहीं था. बेचारे मुस्कुराते हुए अपने बॉलिंग मार्क पर चले गए.

ये भी पढ़ें : विराट से सेंचुरी के नाम पर मजे लेने गए अर्शदीप, कोहली के जवाब ने बोलती बंद कर दी!

इंग्लैंड को अब जीतने होंगे तीनों टेस्ट

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी इंग्लिश टीम मेजबानों के आसपास भी नहीं दिखी. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और विल जैक्स ने चौथे दिन एक पार्टनरश‍िप कर मैच को अंतिम सेशन तक पहुंचाया. लेकिन, माइकल नेसर के फाइफर ने इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया को 65 रनों के टारगेट को चेज करने में महज 10 ओवर लगे. वेदराल्ड और स्मिथ 17 और 23 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को टारगेट तक पहुंचा दिया. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन का विकेट लेने में गस एटकिंसन सफल रहे, लेकिन इससे रिजल्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. सीरीज का अगला मुकाबला अब 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. अब एक भी हार या ड्रॉ का मतलब यही होगा कि इंग्लैंड ट्रॉफी गंवा देगा.

वीडियो: एशेज के पहले टेस्ट में ट्रैविस हेड ने इंग्लैंड को सिखाई बैज़बॉल

Advertisement

Advertisement

()