बिना एक भी मैच खेले अर्शदीप मैनचेस्टर टेस्ट से हुए बाहर, टीम में होगी 'AK47' की एंट्री?
अर्शदीप सिंह को अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी. साई सुदर्शन के शॉट को रोकने की कोशिश में उनके हाथ में कट लग गया. उनके हाथ में टांके लगे हैं. अब उनका मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल है.
.webp?width=210)
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हाथ में चोट लगने के बाद मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शदीप के बाहर होने के बाद टीम में अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) की एंट्री होगी. 24 साल के इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. साथ ही वो पिछले महीने इंग्लैंड का दौरा करने वाली इंडिया ए टीम का भी हिस्सा थे. 47 नंबर की जर्सी पहनने वाले इस खिलाड़ी को 'AK47' के नाम से जाना जाता है.
अंशुल की होगी टीम इंडिया में एंट्रीअंशुल ने इंग्लैंड के दौरे पर दो तीन दिवसीय मैच खेले थे. इन दो मैचों में उनके नाम पांच विकेट थे. वहीं घरेलू क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 24 फर्स्ट क्लास मैच में हरियाणा के लिए 79 विकेट लिए. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से लिखा,
साई सुदर्शन की गेंद से चोटिल हुए अर्शदीपअर्शदीप को गहरी चोट लगी है और टांके लगे हैं, उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम दस दिन लगेंगे. चयनकर्ताओं ने कम्बोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है.
अर्शदीप सिंह अब तक सीरीज में एक भी मैच में नहीं खेल पाए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के बाद अभ्यास करते हुए उन्हें चोट लग गई थी. साई सुदर्शन के बल्ले से आती गेंद को रोकने की कोशिश में उनके गेंदबाजी करने वाले हाथ में गहरा कट लग गया था. इसके बाद इस तेज गेंदबाज को अपने बाएं हाथ पर पट्टी बांधकर घूमते देखा गया.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान से मैच, 'घटिया' बयान देने वाले अफरीदी भी खेलने वाले थे, भारतीय प्लेयर्स बोले- नहीं खेलेंगे
इस अभ्यास सत्र के बाद सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने अर्शदीप की चोट पर अपडेट दिया था और तभी ये संकेत भी दे दिया था कि अर्शदीप सिंह को अगर टांके लगते हैं तो टीम की योजना पर असर होगा. डोएशे ने कहा,
आकाशदीप सिंह पर सस्पेंसगेंदबाजी करते हुए अर्शदीप को गेंद लगी थी. साई के शॉट को उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन यह सिर्फ एक कट है इसलिए हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है. मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है और देखना होगा कि उन्हें टांके लगाने पड़ेंगे या नहीं, यह अगले कुछ दिनों की हमारी योजना के लिए अहम होगा.
टीम के लिए मुश्किल ये भी है कि आकाशदीप सिंह भी पूरी तरह फिट नहीं है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन वो मैदान छोड़कर चले गए थे. वो फिलहाल निगल से परेशान हैं. ऐसे में ये भी तय नहीं है कि क्या वो मैनचेस्टर टेस्ट के लिए फिट हैं या नहीं.
वीडियो: काउंटी क्रिकेट में अर्शदीप की बॉलिंग देख फैन्स ने इंडियन टीम की सेलेक्शन पर उठाए सवाल