The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Arshdeep Singh horrible record in t20i against South Africa

अर्शदीप का शर्मनाक रिकॉर्ड! डिकॉक का खौफ या होम ग्राउंड का प्रेशर?

टीम इंडिया के पेसर Arshdeep Singh ने अपने होम ग्राउंड पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने एक ही ओवर में 7 वाइड बॉल फेंक दी. ये T20I क्रिकेट में इतिहास बन गया. अब तक किसी बॉलर ने एक ही ओवर में इतनी वाइड बॉल नहीं फेंकी है.

Advertisement
Arshdeep Singh, IndvsSA, Shameful Record
अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ एक ही ओवर में 7 वाइड बॉल फेंक दी. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
11 दिसंबर 2025 (Updated: 11 दिसंबर 2025, 09:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ दूसरे T20I में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने एक ही ओवर में 7 वाइड बॉल फेंकी. उन्होंने ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने होम ग्राउंउ पर बनाया है. अर्शदीप IPL में भी पंजाब किंग्स से खेलते नज़र आते हैं. पिछले दो साल से ये उनका होम ग्राउंड है. लेकिन, ये होम ग्राउंड प्रेशर था या क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) का खौफ समझ नहीं आया. अर्शदीप होम ग्राउंड पर हो रहे पहले इंटरनेशनल मैच में जरूर ये अनचाहा रिकॉर्ड नहीं बनाना चाहते. लेकिन, अब वो सबसे लंबा ओवर करने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं.

पूरा मामला क्या है?

दरअसल, ये वाकया 11वें ओवर का है. क्विंटन डिकॉक सेट हो चुके थे. वो 31 बॉल्स में 62 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. ओवर की पहली ही बॉल अर्शदीप ने स्लॉट में फेंक दी. डिकॉक आगे बढ़े और लॉन्ग ऑफ पर 87 मीटर का छक्का जड़ दिया. इसके बाद अर्शदीप अपने बैकअप प्लान पर उतर आए. वाइड लाइन यॉर्कर. लेकिन, बॉल को वह ठिकाने पर नहीं डाल पा रहे थे. नतीजा, वो एक के बाद एक 6 वाइड बॉल फेंक गए. हालांकि, जब वह अपनी पुरानी लाइन पर आए तो डिकॉक ने सिंगल ही लिया. लेकिन, जैसे ही डिकॉक दोबारा स्ट्राइक पर आए. अर्शदीप ने ओवर की 7वीं वाइड बॉल फेंक दी.

ये भी पढ़ें : वरुण की गेंद पर बैकफुट नहीं जाते! हेंड्रिक्स चले गए, गिल्ली उड़ गई

इस बार बॉल उन्होंने विकेट के पीछे वाली वाइड फेंकी. अंतत: अर्शदीप ने 13 बॉल में अपना वो ओवर पूरा किया. उनका ये ओवर जब खत्म हुआ तो कैमरामैन ने कोच गंभीर पर फोकस कर दिया. गंभीर इससे काफी नाराज़ दिखाई दिए. अर्शदीप ने अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 54 रन दिए. ये उनका T20I में दूसरा सबसे महंगा स्पेल है. इससे पहले, उन्होंने 2022 में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ ही गुवाहाटी में 62 रन लुटाए थे.

अर्शदीप पहले बॉलर नहीं

हालांकि, अर्शदीप दुनिया के पहले बॉलर नहीं हैं, जिन्होंने T20I में इतना लंबा ओवर फेंका है. इससे पहले, अफगानिस्तान के नवीन उल हक के नाम ये रिकॉर्ड था. नवीन ने 2024 में जिंबाब्वे के ख‍िलाफ हरारे में 13 बॉल्स का ओवर फेंका था. वहीं, साउथ अफ्रीकी बॉलर सिसांडा मगाला ने जोहानिसबर्ग में 2021 में पाकिस्तान के ख‍िलाफ 12 बॉल का ओवर फेंका था. वहीं, इस मामले में रिकॉर्ड अब भी पाकिस्तान के मोहम्मद सामी के नाम है. उन्होंने एश‍िया कप में एक मैच के दौरान 17 बॉल्स का ओवर डाला था. इस दौरान उन्होंने 7 वाइड और 4 नो बॉल फेंके थे. 

वीडियो: काउंटी क्रिकेट में अर्शदीप की बॉलिंग देख फैन्स ने इंडियन टीम की सेलेक्शन पर उठाए सवाल

Advertisement

Advertisement

()