भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार 30 नवंबर को न्यूज़ीलैंड दौरे का आखिरी मुकाबला खेलेगी.क्राइस्टचर्च के मैदान पर तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आखिरी वनडे खेला जाएगा. लेकिनआखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने कहा है कि युवापेसर उमरान मलिक के साथ उनकी बेहतरीन पार्टनरशिप बन रही है. इतना ही नहीं अर्शदीपने ये भी कहा कि उमरान के रहते उन्हें गेंदबाज़ी करने में बहुत मदद मिलती है. देखिएवीडियो.