The Lallantop
Advertisement

रहाणे ने की इस प्लेयर की तारीफ, RR के कप्तान रियान पराग हार के बाद सच बोल गए

सुनील नरेन की जगह KKR ने मैच में मोइन अली को शामिल किया था. मोइन ने 4 ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट निकाले. रहाणे ने उनकी तारीफ में क्या कहा?

Advertisement
Ajinkya Rahane and Riyan Parag reflect on teams after RR VS KKR MATCH
KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने डी कॉक और मोइन अली के योगदान की खूब तारीफ की. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
26 मार्च 2025 (Updated: 27 मार्च 2025, 11:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में 26 मार्च को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया (KKR beats RR by 8 wickets). कोलकाता की ये इस टूर्नामेंट में पहली जीत है. टीम के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मैच के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने डी कॉक और मोइन अली के योगदान की खूब तारीफ की. वहीं, राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने हार के बाद टीम को लेकर बड़ी बात कही.

गुवाहाटी में खेले गए मैच में जीत के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए रहाणे ने कहा,

“हमने पहले 6 ओवरों में सधी हुई बॉलिंग की. बीच के ओवर भी काफी महत्वपूर्ण थे, हमारे स्पिनर्स ने बढ़िया कंट्रोल किया.”

सुनील नरेन की जगह KKR ने मैच में मोइन अली को शामिल किया था. मोइन ने 4 ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट भी निकाले. उनके बारे में रहाणे ने कहा,

“मोइन अली को मैच में मौका मिला, और उन्होंने अच्छी बॉलिंग की. ये ऐसा फॉर्मेट है जहां हम चाहते हैं कि प्लेयर्स फियरलेस क्रिकेट खेलें, हम सभी को आजादी देना चाहते हैं. बॉलिंग यूनिट को क्रेडिट जाता है. जो विकेट्स लेने के लिए जा रहे थे, खासकर मोइन.”

रहाणे ने बताया कि मोइन अली क्वालिटी प्लेयर हैं, और वो पहले भी ओपन कर चुके हैं. वो आज बैटिंग में खास नहीं कर पाए, लेकिन खुशी है कि उन्होंने बॉलिंग में काम कर दिया.

20 रन कम बने थे

मैच में 8 विकेट से हारने के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने माना कि उनकी टीम का स्कोर थोड़ा कम रह गया था. रियान ने कहा,

“170 का स्कोर बढ़िया स्कोर होता, हमारा लक्ष्य भी वही था. यहां की पिच के स्वभाव को जानने के बावजूद मैं थोड़ा जल्दबाजी कर गया. हमने 20 रन कम बनाए थे.”

अपनी बैटिंग के बारे में रियान ने बताया,

“पिछले साल टीम मुझे नंबर चार पर बैटिंग कराना चाहती थी. मैं उस नंबर पर खुश था. इस साल, टीम मुझे नंबर 3 पर बैटिंंग करते देखना चाहती है. इसलिए मुझे इसको लेकर प्रोफेशनल होना पड़ेगा, टीम जहां चाहती है मैं वहां बैटिंग के लिए तैयार हूं.”

रियान ने बताया कि राजस्थान की टीम पिछले साल के मुकाबले इस बार थोड़ा युवा है. अब समय आ गया है कि टीम एक अच्छा मैच खेले और फिर रिजल्ट उनके पक्ष में होंगे. रियान ने कहा कि टीम आने वाले मैचों में ये सुनिश्चित करेगी कि गलतियों को दोबारा ना दोहराए.

डी कॉक प्लेयर ऑफ दी मैच

राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए. टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 29 और संजू सैमसन ने 13 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान रियान ने 25 और अंत में ध्रुव जुरेल ने 33 रनों की इनिंग खेली. राजस्थान की टीम बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रही. कारण था KKR की सधी हुई बॉलिंग. टीम की तरफ से वैभव अरोड़ा. हर्षित राणा, मोइन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट लिया.

151 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी KKR की टीम को 41 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. मोइन अली 5 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद डी कॉक ने कप्तान रहाणे के साथ 29 और अंगकृष रघुवंशी के साथ 83 रनों की पार्टनरशिप कर KKR को जीत दिला दी. डी कॉक ने 61 गेंदों में 97 रनोें की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. अंगकृष ने 17 गेंद में 22 रन बनाए. मैच में डी कॉक को प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड मिला.

वीडियो: IPL 2025: Shreyas Iyer और शशांक सिंह की बदौलत PBKS ने GT को हराया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement