The Lallantop
Advertisement

कोहली की मुस्कान और पाटीदार का डांस, RCB ने ऐसा मनाया जीत का जश्न

IPL 2025 RCB Victory: ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजा, ज़बरदस्त शोर और डांस. Royal Challengers Bengaluru के सभी खिलाड़ी खुशी में डांस हुए दिखाई दिए. Virat Kohli की आंखों में जीत की चमक और होठों पर मुस्कान साफ देखी जा सकती थी.

Advertisement
After winning the IPL, RCB team reached hotel and was given a grand welcome
होटल में टीम का हुआ ग्रैंड वेलकम. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
4 जून 2025 (Published: 11:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Royal Challengers Bengaluru (RCB) ने 18 साल का सूखा ख़त्म करते हुए आखिरकार IPL-2025 की ट्रॉफी उठा ही ली. पहली बार ट्रॉफी उठाने पर ऐसा जलसा हुआ कि पूरा देश लाल रंग में ही डूब गया. चारों तरफ RCB फैन्स की भरमार थी. लोग अपनी-अपनी तरह से सेलिब्रेट करते दिखे. ट्रॉफी जीतने के बाद होटल पहुंची RCB की टीम का जबरदस्त स्वागत हुआ (RCB Hotel Grand Welcome). कुछ खिलाड़ी भंगड़ा पाते हुए नज़र आए तो कुछ गरबा करते हुए दिखे. स्टार खिलाड़ी विराट कोहली चमचमाती आंखों से मंद-मंद मुस्कुराते हुए दिखे.

Virat
हाथ उठाकर डांस करते कोहली.

RCB के ऑफिशियल X (पूर्व में ट्विटर) से 4 जून की सुबह 5:47 मिनट पर खिलाड़ियों के होटल पहुंचने पर जश्न का वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम का होटल में जबरदस्त वेलकम हुआ. ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजा, ज़बरदस्त शोर और डांस. सभी प्लेयर खुशी में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Rajat Patidar
कप्तान रजत पाटीदार. 

RCB कैप्टन रजत पाटीदार ज़ोरदार तरीके से डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्रुणाल पांड्या बैंड-बाजा की धुन पर गरबा करते हुए दिखाई दिए. मुस्कुराहट के साथ विराट कोहली भी हाथ उठाकर थिरकते हुए दिखे. जीतेश शर्मा जीत की खुशी में हाथ में बल्ला थामे भंगड़ा कर रहे थे.

अब तक होता यूं था कि दूसरी टीमें टाइटल जीतती थीं. उनके शहरों में तो खूब हल्ला और जश्न होता था. लेकिन RCB की टीम और शहर दोनों में मायूसी छाई रहती थी. इस बार जब मैच खत्म हुआ तो पूरा शहर जश्न में डूब गया. चारों तरफ लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. लोग अपनी टीम को cheer करते हुए दिखे. न सिर्फ गुजरात का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम बल्कि बेंगलुरु शहर भी ‘विराट-विराट’ और ‘ई साला कप नामदे’ के नारों से गूंज पड़ा. 

यह भी पढ़ेंः सिर्फ विराट या पाटीदार ही नहीं, ये खिलाड़ी भी रहे RCB की ऐतिहासिक जीत के हीरो

RCB ने पूरे सीजन में 16 मैच खेले. इन 16 मैचों में टीम के 9 खिलाड़ी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे, ये बात साबित करती है कि इस टीम ने वाकई में ‘Team Effort’ से जीत हासिल की है.

वीडियो: क्रुणाल पंड्या का गुडलक, 18 साल बाद ट्रॉफी जीते रॉयल चैलेंजर्स

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement