वैभव को खेल भावना सिखाने वाले सरफराज अहमद ने 24 घंटे में ही दिखा दिए असली रंग!
अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी को रजा अली ने आउट किया था. हालांकि जब वह लौट रहे थे तब गेंदबाज ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर वैभव को गुस्सा आ गया. उन्होंने अपने जूते की तरफ इशारा किया. सरफराज ने वैभव की हरकत को गलत बताया था.

भारत को अंडर-19 एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दोनों देशों के युवा खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी होती दिखाई दी. भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को आउट होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उकसाया, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया. वैभव ने एक जेश्र करके पाकिस्तानी खिलाड़ी को जवाब दिया. हालांकि, यह जवाब पाकिस्तान के कोच और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को पसंद नहीं आया. उन्होंने वैभव को स्पोर्ट्समैनशिप का लेक्चर दे दिया. हालांकि, अगले ही दिन इस खिलाड़ी ने अपना असली रंग भी दिखा दिया.
अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी को रजा अली ने आउट किया था. हालांकि, जब वह लौट रहे थे तब गेंदबाज ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर वैभव को गुस्सा आ गया. उन्होंने अपने जूते की तरफ इशारा किया. सरफराज ने वैभव की हरकत को गलत बताया था. उन्होंने कहा,
मैंने पहले भी भारतीय टीम के खिलाफ खेला है, लेकिन उस समय की भारतीय टीम खेल का सम्मान करती थी. मगर बाहर बैठकर मुझे यह महसूस हुआ कि इस मौजूदा टीम का खेल के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं था और क्रिकेट में उनका खेल स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के खिलाफ था. आपने स्क्रीन पर देखा ही होगा कि उनके खिलाड़ियों ने किस तरह के इशारे किए. लेकिन हमने अपनी जीत का जश्न खेल भावना के साथ मनाया, क्योंकि क्रिकेट में हमेशा खेल भावना होनी चाहिए; भारत ने जो किया वह उनकी पसंद थी.

पाकिस्तानी फैंस ने सरफराज के बयान की जमकर तारीफें की. लेकिन, महज 24 घंटे के अंदर ही सरफराज ने घटिया हरकत से असली रंग दिखा दिया. सरफराज अपनी टीम के साथ पाकिस्तानी के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से मिले. उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मुनीर से हाथ मिला रहे थे. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
अस्सलामुअलैकुम सर, सरफराज अहमज रिपोर्टिंग. मिशन पूरा हुआ.
यह भी पढ़ें- ज्योति याराजी को मेडल पहनाते वक्त स्टेडियम खाली क्यों था? सच जान रोना आ जाएगा
इसके साथ सरफराज नेसैल्यूट करते हुए इमोजी, दिल और पाकिस्तानी झंडे का इमोजी भी शेयर किया. उनकी यह हरकत दिखाती है कि उनकी असलियत क्या है. वैभव को स्पोर्ट्समैनशिप का ज्ञान देने वाले सरफराज खुद इस तरह की हरकत कर रहे हैं.
हार से नाराज BCCIवहीं, अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में मिली हार के बाद बीसीसीआई नाराज है. पाकिस्तान से मिली 191 रनों की शर्मनाक हार को बोर्ड ने गंभीरता से लिया है. पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली भारतीय टीम के इस तरह फाइनल में बिखर जाने से बोर्ड हैरान है. ऑनलाइन एपेक्स काउंसिल की बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि बीसीसीआई इस बार सिर्फ टीम मैनेजर की लिखित रिपोर्ट पर निर्भर नहीं रहेगी. अब बीसीसीआई ने हेड कोच ऋषिकेश कानिटकर और कप्तान आयुष म्हात्रे से सीधे बातचीत करने और फाइनल मुकाबले की प्रदर्शन पर सफाई मांगने का फैसला किया है. यह इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत को अगले महीने से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलना है. यहां भी उसका सामना पाकिस्तान से होना है. बोर्ड नहीं चाहता कि एशिया कप जैसा कुछ फिर से हो.
वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सुनाई भावुक कहानियां

.webp?width=60)

