The Lallantop
Advertisement

अफ़ग़ानिस्तान का ऐसा प्रहार, साउथ अफ़्रीका वालों का हुआ बहुत बुरा हाल

अफ़ग़ानिस्तान ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ पहले वनडे में कमाल कर दिया. इन लोगों ने साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाजों को सांस लेने का मौका ना देते हुए, सिर्फ़ 36 रन पर इनके छह विकेट झटक लिए.

Advertisement
South Africa
साउथ अफ़्रीका वालों का बुरा हाल हो गया (PTI, File)
pic
सूरज पांडेय
18 सितंबर 2024 (Published: 07:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ़्रीका के साथ गजब हो गया. शारजाह में हुए साउथ अफ़्रीका-अफ़ग़ानिस्तान पहले वनडे में इनकी बैटिंग बुरी तरह ढह गई. कैप्टन ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. और ये फैसला बहुत गलत साबित हुआ. अफ़ग़ानिस्तान के बोलर्स ने अफ़्रीकी बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी.

पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ़्रीका ने पहली 17 गेंदों पर इतने ही रन बना लिए थे. लेकिन 18वीं गेंद से ही उनका पतन शुरू हो गया. फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी ने छठे-सातवें स्टंप की लाइन में लेंथ बॉल डाली. रीज़ा हेंड्रिक्स इसे डिफेंड करने गए. लेकिन बल्ले और पैड के बीच लंबा गैप छूट गया. गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और विकेट्स में घुस गई. हेंड्रिक्स नौ रन बनाकर आउट हुए.

पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर फज़लहक़ ने दोबारा से यही कारनामा दोहरा दिया. इस बार उनका शिकार बने ऐडन मार्करम. मार्करम ने भी पैर हिलाए बिना बल्ला अड़ाया. और गेंद बैट का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट्स में घुस गई. मार्करम ने दो रन बनाए. सातवां ओवर लेकर लौटे फ़ारुक़ी ने दूसरे ओपनर टोनी डे ज़ॉर्ज़ी को भी निपटा दिया. ज़ॉर्ज़ी ने 11 रन का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट तो मजाक... T20I में वापस लौटेंगे रोहित शर्मा?

फ़ारुक़ी के तीन विकेट पूरे होने के बाद, उनके साथ बोलिंग कर रहे ग़ज़नफ़र ने भी अपना काम शुरू कर दिया. पहले तीन ओवर में बिना विकेट के आठ रन देने वाले ग़ज़नफ़र ने चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को निपटा दिया. स्टब्स दूर जाती गेंद को पुश करना चाहते थे. लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गुरबाज़ के पैड से टकराई और फ़र्स्ट स्लिप में खड़े नबी के हाथों में चली गई.

इसके बाद नंबर आया डेब्यू कर रहे जेसन स्मिथ का. उन्होंने ओवर की चार गेंदें किसी तरह से निपटाई, लेकिन आखिरी गेंद पर फंस ही गए. ग़ज़नफ़र की गेंद गुड लेंथ के क़रीब गिरी और टर्न होकर स्मिथ के पंच की कोशिश को नाकाम करते हुए स्टंप बिखेर गई. साउथ अफ़्रीका का पांचवां विकेट सिर्फ 29 रन पर गिरा.

ग़ज़नफ़र ने अपने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा विकेट ले लिया. काएल वेरिने 10 रन बनाकर LBW हो गए. उन्हें समझ ही नहीं आया कि गेंद किस तरफ टर्न हुई. ऑफ़ स्टंप के बाहर गिरी ये गेंद तेजी से अंदर आई. वेरिने के बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे पैड से टकराई.

अंपायर ने आउट दिया. लेकिन वेरिने को यकीन ना हुई. इन्होंने रिव्यू लिया. और इस पर अंपायर्स कॉल हुई. यानी अंपायर का फैसला ही माना गया वेरिने को वापस जाना पड़ा. और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एंडिले फ़ेलुक्वायो भी बिना खाता खोले आउट हो गए.

दरअसल गेंद उनके पैड पर लगी. ग़ज़नफ़र और गुरबाज़ ने LBW की जोरदार अपील की. और इसी के बीच फायदा उठाकर फ़ेलुक्वायो क्रीज़ से बाहर टहलने लगे. और गुलबदीन नईब ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी. फ़ेलुक्वायो रनआउट हो गए. साउथ अफ़्रीका का सातवां विकेट 36 रन पर ही गिर गया. हालांकि अगले विकेट के लिए अफ़ग़ानिस्तान को लंबा इंतजार करना पड़ा.

ब्यॉर्न और मुल्डर ने मिलकर टीम को 75 रन तक पहुंचा दिया. इसी टोटल पर ब्यॉर्न को राशिद खान ने अपना शिकार बनाया. ब्यॉर्न 16 रन बनाकर बोल्ड हुए. 25 ओवर तक इस टीम ने 76 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे.

वीडियो: आर अश्विन ने अच्छा पुल शॉट खेलने वाले बैटर में विराट कोहली का नाम न लेकर गलत कर दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement