नवीन उल हक vs विराट कोहली पर अफ़ग़ानी बॉलर ने जो कहा, विराट के फै़न्स को सुनना चाहिए!
नवीन के साथ मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स ने जो किया, वो तो कोई सोचा भी ना होगा...
नवीन उल हक (Naveen Ul haq). लखनऊ सुपरजाएंट्स के फास्ट बॉलर. IPL 2023 की लीग स्टेज के दौरान नवीन उल हक़ की विराट कोहली से लड़ाई हो गई थी. और इसके बाद उन्होंने RCB की हर खराब परफॉर्मेंस के बाद स्वीट मैंगोज वाली इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी. जिसके बाद से नवीन को लगातार ट्रोल किया जाने लगा. हर स्टेडियम यहां तक उनकी होम ग्राउंड में भी कोहली के नारे के साथ उन्हें ट्रोल किया गया. जिसको लेकर अब अफगानिस्तान के फास्ट बॉलर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. देखें वीडियो.