The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Abhishek Sharma hit fifty in 14 balls mentor Yuvraj Singh challenged him

अभ‍िषेक ने 14 बॉल में ठोकी फिफ्टी, युवराज ने मजे लेते हुए दे दी चुनौती

टीम इंडिया के ओपनर Abhishek Sharma अपने गुरु Yuvraj Singh का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. इसके बाद उनके गुरु युवराज ने उनके मज़े लेते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें चैलेंज कर दिया.

Advertisement
Abhishek Sharma, Yuvraj Singh, Ind vs NZ
अभ‍िषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 20 बॉल्स में 68 रन बनाए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
25 जनवरी 2026 (Published: 02:03 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के ओपनर अभ‍िषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपने गुरु युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. गुवाहाटी में हुए तीसरे T20I में अभ‍िषेक ने 14 बॉल्स में फिफ्टी लगाई. वह दो बॉल्स से युवराज का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. इसके बाद उनके गुरु युवराज सिंह ने उनके मज़े लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने अभ‍िषेक को चैलेंज भी कर दिया है.

युवराज ने एक्स पर क्या लिखा?

अभ‍िषेक को बरसापारा स्टेड‍ियम में अपनी फिफ्टी तक पहुंचने के लिए महज 14 बॉल्स लगे. हालांकि, उनकी इस धुआंधार पारी के दम पर टीम इंडिया ने महज 10 ओवर में 154 रन के टारगेट को हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने ये मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया. इसके साथ ही टीम ने सीरीज में भी 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. अभ‍िषेक ने 20 बॉल्स की पारी के दौरान 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. उनकी इस पारी के बाद गुरु युवराज ने एक्स पर उन्हें बधाई दी. लेकिन, साथ ही रिकॉर्ड को लेकर चैलेंज भी दे दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा,

अभी भी 12 बॉल्स में फिफ्टी तक नहीं पहुंच सके? क्या पहुंच सकते हो? बहुत अच्छा खेला. इसी तरह खेलते रहो.

yuvi post
युवराज का एक्स पर पोस्ट.

उनका ये पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गया. हालांकि, इससे दोनों के बीच बॉन्ड का भी पता चलता है. अभ‍िषेक हमेशा अपनी मानसिकता और गेम में सुधार का श्रेय युवराज सिंह को देते हैं.

ये भी पढ़ें : BCCI क्यों हटा रहा ए-प्लस कैटेगरी? सेक्रेटरी ने बताई पूरी बात

अभि‍षेक ने मैैच के बाद क्या कहा? 

वहीं, अभ‍िषेक ने मैच के बाद कहा कि रिकॉर्ड बनाने पर उनका ध्यान नहीं होता. उन्होंने अपने प्रदर्शन के लिए टीम के माहौल को श्रेय दिया. अभ‍िषेक ने कहा,

टीम मुझसे यही चाहती है. मैं हर समय इसे एग्जीक्यूट करना चाहता हूं. हर बार ये करना आसान नहीं होता. लेकिन, मुझे लगता है कि इसके पीछे मेंटल स्ट्रेंथ भी होता है. और खासकर जिस तरह का माहौल ड्रेसिंग रूम में होता है. उसका भी बहुत प्रभाव पड़ता है.

वहीं, युवराज के रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर अभ‍िषेक ने कहा, 

ये रिकॉर्ड तोड़ना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल है. लेकिन, कुछ नहीं पता होता. कोई भी बैटर ये रिकॉर्ड तोड़ सकता है. क्योंकि इस सीरीज में सभी बैटर्स बहुत अच्छी फॉर्म में हैं. आगे भी मज़ा आने वाला है.

अभ‍ि‍षेक की पारी ने एक बार फिर टीम इंडिया की डेप्थ को उजागर किया. गुवाहाटी में टीम इंडिया की जीत के दौरान सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी के दम पर जीतने में सफल रही. 

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20 में अभिषेक शर्मा की धुआंधार बैटिंग ने इन्हें बना लिया अपना मुरीद

Advertisement

Advertisement

()