The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ab De Villiers backs selectors Ajit Agarkar move jasprit bumrah work load management

चीफ सेलेक्टर आगरकर के बचाव में उतरे डी विलियर्स, बोले-'सीनियर्स को इसी तरह मैनेज...'

भारतीय तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah के वर्कलोड मैनजमेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज AB De Viliers ने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर उनका बचाव किया है.

Advertisement
Jasprit bumrah, ind vs eng, cricket news
जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनमेंजमेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
24 अगस्त 2025 (Published: 05:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. भारत पहले ही टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर चुका है. इस टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी शामिल किया गया है. बुमराह ने इंग्लैंड दौरे (India vs England) पर सभी मैच नहीं खेले थे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एशिया कप में भी बुमराह का वर्कलोड मैनेज किया जाएगा. वो टूर्नामेंट के सभी मैच नहीं खेलेंगे. साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) भारतीय मैनेजमेंट के इस फैसले से सहमत हैं.

डी विलियर्स ने की सेलेक्टर्स की तारीफ 

डी विलियर्स के मुताबिक, टीम सेलेक्टर्स (अजीत आगरकर) का ये फैसला सही है. यही सही तरीका है. उन्होंने कहा,

उन्हें टीम में देखकर बहुत अच्छा लगा. वह फिट और खेलने के लिए तैयार हैं. मुझे नहीं लगता कि वह सभी मैच खेलेंगे. मैंने रिपोर्ट्स देखी हैं कि उन्हें उन मैचों के लिए चुना जाएगा, जो मायने रखते हैं. मुझे सेलेक्टर्स का फैसला बहुत पसंद आया. आपको अपने सीनियर और सबसे इंम्पैक्टफुल खिलाड़ी को इसी तरह मैनेज करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 'तूफान आया तो वो डटे रहे...', पुजारा के रिटायरमेंट पर गंभीर ने जो कहा, वो काफी वायरल है

वर्कलोड मैनेजमेंट पर किया बचाव 

डी विलियर्स के मुताबिक, आज के समय में जब बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है तब सीनियर्स के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट बहुत अहम है. उन्होंने कहा,

आजकल बहुत क्रिकेट हो रहा है. 30 साल से ज़्यादा उम्र के खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरत है ताकि उनपर दबाव न हो. कुछ सेलेक्टर्स इसे समझते हैं और कुछ नहीं. और एक बार जब आप इन खिलाड़ियों को मैनेज करना शुरू कर देते हैं, तो आप उनसे बेस्ट प्रदर्शन करवा सकते हैं. मुझे अच्छा लगा कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ ऐसा करना शुरू कर दिया है.

वर्कलोड मैनजमेंट बना चर्चा का कारण

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला, तीसरा और चौथा टेस्‍ट मैच खेला था. आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही थी. इसके बावजूद बुमराह आखिरी टेस्‍ट मैच नहीं खेले थे. हालांकि, टीम इंडिया को इस मैच में जीत मिल गई थी. बुमराह ने जिन 3 टेस्ट मैच को खेला, भारत उनमें से कोई मुकाबला नहीं जीता था. इस सीरीज़ के बाद से ही बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गज प्लेयर्स ने इसकी आलोचना की थी.

वीडियो: रोहित शर्मा और विराट कोहली को फेयरवेल मैच मिलने वाला है? ये है BCCI का प्लान

Advertisement