The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • 43 runs in one over by Ollie Robinson county championship

एक ओवर में 43 रन! टीम इंडिया को लेक्चर देने वाला बोलर बुरी तरह कूटा गया

ससेक्स और लस्टरशायर के बीच काउंटी चैंपियनशिप के मैच की दूसरी पारी का 59वां ओवर करने आए ओली रॉबिन्सन को लुई किंबर ने 43 रन मारे. ओवर की पहली, दूसरी, तीसरी, पांचवीं और छठवीं गेंद पर लस्टरशायर के लुई किंबर ने पांच छक्के लगाए. इसके अलावा ओवर में तीन चौके पड़े.

Advertisement
Ollie Robinson county championship most runs conceded in an over
रॉबिन्सन ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खाने का रिकॉर्ड बना डाला. (फोटो- PTI/स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
26 जून 2024 (Updated: 26 जून 2024, 10:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson). इंग्लिश टीम के पेसर. भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान रॉबिन्सन ने कहा था कि भारत का सामना इंग्लैंड जैसा कमबैक करने वाली टीम से नहीं हुआ है. अब ऐसा कमबैक करने वाली टीम से भारत का मुकाबला हुआ या नहीं, ये तो हम नहीं बता पाएंगे. लेकिन ओली रॉबिन्सन के अनोखे रिकॉर्ड के बारे में जरूर बताएंगे. उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खाने (Ollie Robinson most runs in one over) का रिकॉर्ड बना डाला है. लस्टरशायर के बैटर ने रॉबिन्सन को एक ओवर में 43 रन पीटे हैं.

ससेक्स और लस्टरशायर के बीच काउंटी चैंपियनशिप के मैच की दूसरी पारी का 59वां ओवर करने आए ओली रॉबिन्सन को लुई किंबर ने 43 रन मारे. ओवर की पहली, दूसरी, तीसरी, पांचवीं और छठवीं गेंद पर लस्टरशायर के लुई किंबर ने पांच छक्के लगाए. इसके अलावा ओवर में तीन चौके पड़े. यही नहीं, रॉबिन्सन ने ओवर में तीन नो बॉल भी डालीं. आखिरी गेंद पर एक सिंगल भी हुआ.

इसके साथ ही रॉबिन्सन ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खाने का रिकॉर्ड बना डाला है. इससे पहले साल 1998 में एलेक्स टुडोर को एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने एक ओवर में 38 रन मारे थे. हालांकि Sportstar की रिपोर्ट की मानें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन खाने का रिकॉर्ड रॉबर्ट वेंस के नाम है. उन्हें साल 1990 के मैच में एक ओवर में 77 रन पड़े थे. ये मैच वेलिंगटन और कैंटरबरी के बीच खेला गया था.

शोएब बशीर को 38 रन पड़े थे

बीती 24 जून को वस्टशॉ की तरफ से खेलते हुए इंग्लिश ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को एक ओवर में 38 रन पड़े थे. सरी के बैटर डैन लॉरेंस ने शोएब बशीर को एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए थे. पारी का 128वां ओवर कराने आए बशीर की पहली गेंद पर लॉरेंस ने छक्का लगाया. लॉरेंस पहले ही अपनी सेंचुरी पूरी कर चुके थे. अगली तीन गेंदों पर उन्होंने तीन और छक्के मारे. पांचवां छक्का स्लॉग स्वीप कर मारा. ओवर की एक बॉल बशीर ने वाइड डाली, जिसमें डाउन दी लेग चौका भी गया. एक बॉल नो बॉल भी थी. जिसकी पेनल्टी काउंटी चैंपियनशिप में दो रन है.

ससेक्स और लस्टरशायर के बीच मैच में लुई किंबर 92 गेंदों में 191 रन बनाकर खेल रहे हैं. लस्टरशायर की टीम दूसरी पारी में 375 रन बना चुकी है. टीम को जीत के लिए 67 ओवर में 89 रनों की जरूरत है. रॉबिन्सन ने अब तक पारी में 14 ओवर में 66 रन देकर एक विकेट लिया है.

वीडियो: Ind vs Aus T20 WC 2024: रोहित शर्मा की तारीफ में बोले शोएब अख्तर- 'कप्तान ऐसे ही होते हैं...'

Advertisement

Advertisement

()