महिला आरक्षण बिल को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है. इस बिल के तहत लोकसभा की एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. ये बिल सबसे पहले साल 1996में पेश किया गया था. लेकिन पास नहीं हो पाया था. हालांकि ये बिल राज्य सभा में दोबार पास हो चुका है लेकिन लोक सभा में पेंच फंस जाता था. आज बात करेंगे इसी बिल परदेखें वीडियो.