यूपी के मिर्ज़ापुर में एक बारात आई. फर्रुखाबाद से. बारात के साथ बैंड भी आया. बैंड पर लोग जमकर नाचे भी. फिर आई बैंड वालों को रुपया देने की बात. और इसे लेकर दूल्हा और दुल्हन के घरवालों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट हो गई कि बैंडवालों का खर्चा कौन देगा. तैश में आकर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. देखें वीडियो