अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने देश की महिलाओं को मिले अबॉर्शन यानी गर्भपात केसंवैधानिक अधिकार को खत्म कर दिया. कोर्ट ने 24 जून को पचास साल पहले के अपने ही उसफैसले को पलटकर रख दिया, जिसमें कहा गया था कि महिलाओं के लिए अबॉर्शन का अधिकार एकसंवैधानिक अधिकार है. पचास साल पहले अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने जिस मामले में येफैसला सुनाया था, उसे रो बनाम वेड केस के तौर पर जाना गया. अब इस नए फैसले के बादपचास साल पहले के इस मामले की खूब चर्चा हो रही है. देखें वीडियो