लल्लनटॉप का नया हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहलासेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे फ़ूड पॉइजनिंग होने का क्या मतलब है, क्यों हो जातीहै, क्या खाने से होती है, इसका इलाज क्या है? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. आपका वज़नएकदम नहीं बढ़ रहा है तो उसके पीछे क्या कंडीशंस हैं और कौन सी बीमारियां ज़िम्मेदारहैं? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झकास सी हेल्थ टिप. जैसे अपनी डाइट मेंचुकंदर हो शामिल करने के क्या फ़ायदे हैं? वीडियो देखिए.