दी लल्लनटॉप का हेल्थ शो – सेहत. जहां बात होगी हमारी आपकी हेल्थ की. पहलासेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे चेहरे पर दिखने वाली लाल नसों के बारे में. इन्हेंकैसे हटा सकते हैं? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. क्या खाना खाने के फ़ौरन बाद नहींनहाना चाहिए? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झक्कास सी हेल्थ टिप. जैसेसब्जियां ख़रीदते वक़्त रीयूज़ेबल थैलों का इस्तेमाल करते हैं तो ये गलती हरगिज़ न करें