लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होती है हमारी और आपकी हेल्थ की. सेहत के इसएपिसोड में हम बात करेंगे ब्लेफेराइटिस क्या है, जिसके कारण पलकों में सूजन आ जातीहै? इसके कारण, लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में एक्सपर्ट से जानेंगे. अगलेसेग्मेंट में बात करेंगे कि कोविड की तीसरी लहर से खुद को सुरक्षित रखने के लिए डबलमास्किंग कैसे करें. आखिर में जानेंगे कि मूड अच्छा करने के लिए क्या खा सकते हैं?देखिए वीडियो.