टचलेस लेसिक सर्जरी क्या होती है? कौन लोग ये सर्जरी करवा सकते हैं? चश्मे का नंबरघटता या बढ़ता रहता है, तो क्या ये सर्जरी करवा सकते हैं? सर्जरी के बाद नंबर दोबाराआ सकता है? टचलेस लेसिक सर्जरी कैसे की जाती है? इस सर्जरी से पहले और बाद में किनबातों का ख्याल रखें? और इस सर्जरी के साइड इफ़ेक्ट? इन सभी सवालों के जवाब आपकोमिलेंगे सेहत के इस एपिसोड में.