क्या आपने नोटिस किया है, गर्मियों में पेट अक्सर ख़राब रहता है. कुछ लोगों का हाज़माठीक नहीं रहता. एसिडिटी और गैस की समस्या ज़्यादा होती है. कब्ज़ हो जाता है. अगरआपके साथ भी ऐसा होता है तो ये कोई संयोग नहीं है. गर्मी का मौसम आपके पेट कादुश्मन है. साथ ही ये समस्या ज़्यादातर लोगों को होती है. आज के एपिसोड में डॉक्टर्ससे जानते हैं ऐसा क्यों होता है और इसका इलाज क्या है. जानने के लिए देखें वीडियो.