कई लोगों के पैरों पर खासकर घुटनों के नीचे अपने आप ही गांठ बन जाती है. दिखने मेंलाल रंग की इन गांठों को सिर्फ छूने भर से ही भयानक दर्द उठता है. यही नहीं कुछलोगों को तो बुखार भी आ जाता है. लेकिन ये गांठे बनती क्यों है. इसके पीछे कारणक्या है? क्या ये गाँठे किसी जानलेवा बीमारी की ओर इशारा करती हैं या कहीं के येकैंसर तो नहीं? आज के इस एपिसोड इन सभी सवालों के जवाब जानेगें डॉक्टर से.