सऊदी अरब के जेद्दा से चेन्नई आ रहे एक विमान में महिला यात्री से यौन शोषण का एकमामला सामने आया है. पीड़िता ने 19 जून को ट्विटर पर थ्रेड के जरिए अपने साथ हुईघटना की जानकारी दी है. पीड़िता मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं. वो सऊदीएयरलाइंस के विमान से जेद्दा से चेन्नई की यात्रा कर रही थीं, जब एक व्यक्ति नेउन्हें ग़लत तरीक़े से छुआ. लैंड करने के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत भी दर्जकराई. देखें वीडियो