आप देख रहे हैं औरतों से जुड़ा हमारा स्पेशल शो- म्याऊं. जब ड्राइविंग की बात आती हैतो अक्सर दुनिया मानती है कि महिलाएं कभी भी अच्छी ड्राइवर नहीं हो सकतीं. इसस्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए, हीरो ने आलिया भट्ट के साथ अपना नया एड 'लड़की चला रहीहै' बनाया है. इसे लेकर लोग मीम्स बना रहे हैं. हमने म्याऊं के इस एपिसोड में इसकेबारे में बात की है और यह जानने की कोशिश की है कि हाल के दिनों में लगभग हर मामलेमें महिलाएं पुरुषों से आगे होने के बावजूद यह कहानी अभी तक क्यों नहीं बदली है.