TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर बीते दिनों खूब हेडलाइनंस बनी. भई, सांसद हैं. मानसूनसत्र में पूछा होगा कोई सवाल, इसलिए खबर बनी उन पर. यही सोचा न आपने? लेकिन नहीं,खबरें बनीं महुआ मोइत्रा के बैग पर. लुई विटॉन का बैग, जिसे ढाई लाख का बताया गया.आरोप लगे कि महुआ ने महंगाई पर चर्चा के दौरान अपना महंगा बैग छुपा लिया. अब महुआने पर्स बदला तो पत्रकार रोहन दुआ ने उन्हें घेर लिया. देखिए वीडियो.