यूरेथ्राइटिस कुछ नहीं, पेशाब के रास्ते में होने वाली सूजन और इन्फेक्शन है. यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है. लेकिन, मरीज़ अक्सर झिझक के चलते न किसी को बताता है, न जल्दी डॉक्टर को दिखाता है. इस वजह से दिक्कत बढ़ जाती है. इसलिए इस एपिसोड में हम यूरेथ्राइटिस पर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि यूरेथ्राइटिस क्या है और क्यों होता है? इसके लक्षण क्या हैं? यूरेथ्राइटिस से बचाव और इलाज कैसे करें? और, अगर बार-बार इंफेक्शन हो रहा हो तो क्या करना चाहिए? वीडियो देखें.