पीरियड (Period) और इसके साथ होने वाला दर्द यानी क्रैम्प्स (Cramps) . आज भी भारतमें ये एक टैबू (Taboo) है. लोग इस पर बात करने में सहज नहीं होते हैं, करते भी हैंतो दबी ज़ुबान में बात करते हैं. लेकिन केरल (Kerela) में एक कैम्पेन चल रहा है, जोइसे बदलने की कोशिश में लगा है. 'फील द पेन' कैम्पेन के ज़रिए एर्णाकुलम के मॉल,कॉलेज और मेट्रो में जारूकता फैलाई जा रही है. पीरियड सिम्युलेटर के ज़रिए लोगों कोवो दर्द महसूस करने का मौका दिया जा रहा है जिससे कई महिलाएं हर महीने जूझती हैं.देखिए वीडियो.